33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

समस्तीपुरः जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से वाहन चोरी एवं लूट करने वाले अलग अलग गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो, एक इंडिगो कार एवं लूट की एक बाइक भी जब्त की है. साथ ही चार मोबाइल व मास्टर चाभी भी बरामद […]

समस्तीपुरः जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से वाहन चोरी एवं लूट करने वाले अलग अलग गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो, एक इंडिगो कार एवं लूट की एक बाइक भी जब्त की है. साथ ही चार मोबाइल व मास्टर चाभी भी बरामद की गयी. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना पर बंगरा थाना के रजवा लाइन होटल के पास से लापरवाही से मारुति कार चला रहे युवकों का पीछा किया गया. पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति अपराधी प्रवृति का था.

जिसके पास कार का कोई कागज नहीं था. गिरफ्तार लोगों में रजवा का पंकज कुमार सिंह एवं मुर्गियाचक का मो. फरमान शामिल है. पंकज ताजपुर थाना के आर्म्स एक्ट एवं पातेपुर थाना के मामले में जेल जा चुका है. वहीं मो. फरमान दूसरे के नाम से मोबाइल सीम का प्रयोग कर रहा है. इसके पास से तीन मोबाइल व पांच सीम व बिना कागज की मारुति कार जब्त किया गया. एसपी ने कहा कि दूसरी ओर नगर थाना से 21 अगस्त को लूटी बाइक बरामद की गयी. साथ ही इस मामले में मुफस्सिल थाना के रुपनारायणपुर बेला के दीपक कुमार व नगर थाना के काशीपुर के मो. ताबिश को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से लूटी बाइक व दो मोबाइल जब्त किया गया.

इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर जिला के कोईलवर थाना के भरहनपुर के सारांश कुमार उर्फ सुनील कुमार तथा पटना जिला के रुपसपुर थाना के रुकनपुरा के रणजीत कुमार को इंडिगो कार के साथ कोरबद्धा से गिरफ्तार किया गया. इसके निशानदेही पर पटना के आशियाना नगर से चोरी गई एक बोलेरो भी बरामद किया गया. यह वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है. जो पिछले दिनों बेउर जेल से बाहर निकला है. एसपी ने बताया कि बेउर जेल में बंद राजीव सहनी के इशारे पर बोलेरो को मुजफ्फरपुर में बेचने गया था.

लेकिन बिक्री नहीं होने पर वह कोरबद्धा पहुंच कर राजीव के भाई सुनील को गाड़ी सौंपने पहुंचा था. जो पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी का पुत्र है. राजीव का भाई मुकेश सहनी भी जेल में है.

एसपी ने बताया कि टीम में शामिल इंस्पेक्टर असरार अहमद, एसआई अनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार झा, कोमल राम, हीरा लाल प्रसाद, सेक्टर पुलिस वीर बहादुर, विजय राउत, कुंदन कुमार चौहान, मुकसुद, गोपनीय प्रशाखा के शशि भूषण सहित अन्य शामिल थे. सभी को रिवार्ड दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें