समस्तीपुर. अल्पसंख्यक छात्रावासों की संचालन व देख रेख की जिम्मेवारी में व्यापक बदलाव किया गया है. नये दिशा आदेश के आलोक में अब जिला स्तरीय कमेटी गठन कर उसके माध्यम से अल्पसंख्यक छात्रावास का संचालन किया जायेगा. इस बाबत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पदाधिकारियों को इस बाबत कार्रवाई करने को कहा है. जिला स्तरीय संचालन समिति का गठन जिलाधिकारी की देखरेख में होगा. इसके अध्यक्ष के तौर पर डीएम या उनकी ओर से मनोनीत वरीय पदाधिकारी जिम्मेवारी निभायेंगे. अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सचिव होंगे. इसके अलावा अन्य सदस्यों में अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले महाविद्यालय के प्रचार्य, मुख्य शिक्षाविद्ध व जिले के एक गणमान्य व्यक्ति सदस्य के तौर पर शामिल होंगे. यह संचालन समिति ही छात्रावास अधीक्षक की तैनाती से लेकर छात्रावास के रख रखाव तक की जिम्मेवारी का वहन करेगी. इसमें छात्रावास में रहने वाले छात्रों के चयन, मेस का संचालन, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, उनके वेतन की व्यवस्था करने का कार्य भी समिति के माध्यम से ही होगा. अल्पसंख्यक छात्रावास के सभी गतिविद्यियों के लिये तीन किस्तों में सरकार की ओर से तीन लाख की राशि उपलब्ध करायी जायेगी. हालांकि मानेदय पर हुआ खर्च समिति को छात्रावास स्तर से ही उपलब्ध कराना होगा.समिति ही छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
संचालन समिति रखेगी अल्पसंख्यक छात्रावास पर निगरानी
समस्तीपुर. अल्पसंख्यक छात्रावासों की संचालन व देख रेख की जिम्मेवारी में व्यापक बदलाव किया गया है. नये दिशा आदेश के आलोक में अब जिला स्तरीय कमेटी गठन कर उसके माध्यम से अल्पसंख्यक छात्रावास का संचालन किया जायेगा. इस बाबत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पदाधिकारियों को इस बाबत कार्रवाई करने को कहा है. जिला स्तरीय संचालन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement