24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊमस भरी गरमी में हांफते रहे लोग

समस्तीपुर : शहर के यातायात व्यवस्था का खामियाजा एक बार फिर उन तमाम लोगों को भुगतना पड़ा जिन्होंने सोमवार को जिला मुख्यालय में कदम रखा. दोपहर करीब 12.30 बजे ओवरब्रिज पर दरभंगा की ओर से आ रहा खाद लदा ट्रक का टायर ब्लास्ट कर गया और वह बीच में ही रुक गया. ट्रक क्या रुका […]

समस्तीपुर : शहर के यातायात व्यवस्था का खामियाजा एक बार फिर उन तमाम लोगों को भुगतना पड़ा जिन्होंने सोमवार को जिला मुख्यालय में कदम रखा. दोपहर करीब 12.30 बजे ओवरब्रिज पर दरभंगा की ओर से आ रहा खाद लदा ट्रक का टायर ब्लास्ट कर गया और वह बीच में ही रुक गया. ट्रक क्या रुका पूरा शहर ठहर गया.
ओवर ब्रिज के उत्तरी हिस्से में बूढ़ी गंडक के लचका घाट तक तो दक्षिण में बीआरबी कॉलेज तक वाहन फंस कर खड़े हो गये. इधर, ताजपुर वाया कपरूरीग्राम की ओर से आने वाले वाहन व पूसा से समस्तीपुर पहुंचने वाले वाहन को भी कपरूरी बस पड़ाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चींटी चाल धरनी पड़ी. इस दौरान तपती धूप और उमस भरी गरमी में लोग इस जाम के झाम में फंस कर व्यवस्था को कोसते रहे.
खास कर दो चक्का और पांव पैदल यात्र करने वाले लोगों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ा. भूख और प्यास को बुझाने के लिए भी वह इस भीड़ में अपने वाहन छोड़ कर जा पाने में असफल थे. नतीजा यह हुआ कि लोग गली मोहल्ले का बाट पकड़ कर अपनी यात्र करने के लिए मजबूर हुए. ऐसा दो चक्का वाहन के चालकों ने किया लेकिन तीन चक्का और चार चक्का वाहन फंसे ही रहे.
इसके बाद सक्रिय हुई नगर पुलिस ने एक एक कर वाहनों को निकालना शुरू किया तो कुछ व्यवस्था रास्ते पर आने लगी. करीब दो घंटे के बाद जाम थोड़ा हल्का हो गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
फुट ओवरब्रिज भी रहा बेहाल
ओवर ब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार लग जाने के बाद इस जाम से निजात पाने के लिए दो चक्का और साइकिल सवारों ने फुट ओवर ब्रिज का सहारा लेना शुरू कर दिया. इसके कारण कुछ ही देर में यह फुट ओवर ब्रिज का हाल भी बेहाल हो गया. इस पर पांव पैदल चलने के लायक भी जगह मुश्किल से मिल रही थी. दोनों ओर से पहले पुल पार करने के लिए आपाधापी मची रही. जिसके कारण बीच पुल पर जाम फंस गया. जब कुछ आम नागरिकों ने ही इसमें पहल की तो वाहनों की कतार को दो हिस्से में बांट कर यातायात को सुलभ बनाने का काम हुआ तब जा कर इस पुल से पार करने वाले लोगों को राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें