ताजपुर. प्रखंड के किसान सलाहकारों की हड़ताल सोमवार को 10 वें दिन जारी रही. कृषि कार्यालय के मेन गेट पर धरना दे रहे किसान सलाहकारों ने ताले लगा दिये. धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष कपिल भूषण, अवधेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद रौशन, रामबालक राय, महेश कुमार सिंह, विनोद राम, विकास कुमार आदि वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार उनकी सेवा को स्थायी नहीं करने तक तक आंदोलन जारी रहेगा. पूसा : प्रखंड के किसान सलाहकार प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में कृषि कार्यालय पर तालाबंदी की. जिसमें खासतौर से भीएलडब्लू में अपने पद का समायोजन करने की मांग पर नारा बुलंद किया. तालाबंदी के कारण कृषि से संबंधित कार्य पूर्णत: बाधित रहा. इधर प्रदेश किसान सलाहकार के निर्देशानुसार प्रखंड कृषि कार्यालय को 1 से 5 जून तक लगातार तालाबंदी जारी रखते हुए किसान सलाहकारों से आन्दोलन में तीव्रता लाने की अपील की. वही आगामी छह जून को जिला कृषि कार्यालय पर भी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बीएओ जगदीश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि किसान सलाहकारों के हड़ताल एवं तालाबंदी से प्रखंड के कृषि कार्य पूर्णत: बाधित हो रहा ह.ै वही विभागीय कार्य निबटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. मौके पर संजीव कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, रमेश कुमार राय, वरु ण कुमार, संजीव कुमार शर्मा, मनोज कुमार मंडल, सुरेन्द्र कुमार सहनी, श्रीनिवास ठाकुर एवं जगन्नाथ कुमार चौधरी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रखंड कृषि कार्यालय में तालाबंदी जारी
ताजपुर. प्रखंड के किसान सलाहकारों की हड़ताल सोमवार को 10 वें दिन जारी रही. कृषि कार्यालय के मेन गेट पर धरना दे रहे किसान सलाहकारों ने ताले लगा दिये. धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष कपिल भूषण, अवधेश कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद रौशन, रामबालक राय, महेश कुमार सिंह, विनोद राम, विकास कुमार आदि वक्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement