24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन वर्ष से गायब किशोर के सामने आये दो दावेदार

समस्तीपुर : करीब तीन वर्ष पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण घर से भटकर शहर के मोहनपुर स्थित एक चाय दुकान में पहुंचे किशोर रामाकांत सहनी (14) पर एक साथ दो लोगों ने अपना पुत्र होने की बात कहते हुए दावेदारी पेश कर दी. इससे शनिवार की देर रात मोहनपुर स्थित सुरेश साह […]

समस्तीपुर : करीब तीन वर्ष पूर्व मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण घर से भटकर शहर के मोहनपुर स्थित एक चाय दुकान में पहुंचे किशोर रामाकांत सहनी (14) पर एक साथ दो लोगों ने अपना पुत्र होने की बात कहते हुए दावेदारी पेश कर दी.
इससे शनिवार की देर रात मोहनपुर स्थित सुरेश साह की चाय दुकान पर मजमा शुरू हो गया. बातचीत बढ़कर जब मारपीट में तब्दील हो गयी तो मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों की बात पर गौर करते हुए उसे थाने ले आयी.
मुफस्सिल थाने पर पूछताछ के दौरान जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के भोरेजयराम गांव निवासी मनोहर सहनी के पुत्र हरेराम सहनी ने बताया कि उसका छोटा भाई रामाकांत मानसिक रूप से सुस्त है.
इसके कारण वह करीब तीन वर्ष पूर्व घर से निकल कर कहीं चला गया था. काफी खोजबीन की गयी परंतु उसका कोई अतापता नहीं चला. इसके बाद खानपुर थाने को इसकी गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया गया था. इसी बीच शनिवार को किसी ने जानकारी दी कि उसका भाई समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक चाय दुकान पर देखा गया है.
जहां पहुंचने पर उसने अपने भाई रामाकांत को पहचान लिया. लेकिन चाय दुकानदार सुरेश इस किशोर को अपना बच्च बता कर घर ले जाने से मना कर दिया. इसके कारण विवाद शुरू हो गया.
इधर, चाय दुकानदार का दावा था कि यह किशोर उसका बच्च है. पुलिस ने खानपुर थाने से संपर्क साधकर जानकारी हासिल की तो मनोहर के पुत्र हरेराम के दावे में दम नजर आया. इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद बांड बनवाते हुए किशोर को हरेराम के हवाले कर दिया जिसके बाद यह मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें