28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजिक अंकेक्षण तलाशेगी आंगनबाड़ी का खाका

20 जून को सभी केंद्रों पर होगी आहूत* डीपीओ ने दिया सीडीपीओ को निर्देशसमस्तीपुर. आंगनबाड़ी केंद्रों की योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता को लेकर कवायदें शुरु हो गयी है. सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से इन योजनाओं की वस्तुस्थिति से अब आम लोग भी अवगत होंगे. अंकेक्षण के माध्यम से केंद्रों की योजनाओं का खाका तलाशा […]

20 जून को सभी केंद्रों पर होगी आहूत* डीपीओ ने दिया सीडीपीओ को निर्देशसमस्तीपुर. आंगनबाड़ी केंद्रों की योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता को लेकर कवायदें शुरु हो गयी है. सामाजिक अंकेक्षण के माध्यम से इन योजनाओं की वस्तुस्थिति से अब आम लोग भी अवगत होंगे. अंकेक्षण के माध्यम से केंद्रों की योजनाओं का खाका तलाशा जायेगा. जिले के सभी परियोजनाओं में आगामी 20 जून को सामाजिक अंकेक्षण कराया जायेगा. इसमें सभी 3483 आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक साथ एक ही दिन प्रक्रिया संपन्न होगी. सामाजिक अंकेक्षण को लेकर आइसीडीएस ने तैयारियां शुरु कर दी है. इस बाबत डीपीओ आइसीडीएस अखिलेश सिंह ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण के क्रियान्वयन को लेकर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों व महिला पर्यवेक्षकाओं क ो अपने क्षेत्र में केंद्रों के सेविकाओं को इसके लिये सूचित करने को कहा गया है. साथ ही इस बार केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण में किसी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर, पूरक पोषाहार, टीकाकरण आदि कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है. ऐसे में सामाजिक अंकेक्षण के तहत पोषक क्षेत्र के लाभुक परिवार केंदा्रें के खाता बही, वितरण स्थिति , उपस्थिति आदि की वस्तुस्थिति से अवगत हो सकते है. सामाजिक अंकेक्षण के तहत अध्यक्ष, आंगनबाड़ी विकास समिति, लाभुक परिवारों को अंकेक्षण प्रक्रिया में शामिल किया जाता है. इसके लिये केंद्र पर विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा. अंकेक्षण क ी इस प्रक्रिया में सामुदायिक भागीदारी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें