Advertisement
आधे घंटे विलंब से खुली दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
समस्तीपुर : समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर स्टेशन के पास तेज गति से आ रही एक टेंपो ने रेलवे फाटक में ठोकर मार दिया. इससे फाटक में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी. साथ ही वहां मौजूद लोगों में कुछ देर के लिये आसपास में फाटक के पास लोगों में अफरा तफरी मच गयी. लोग जान बचाकर […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर स्टेशन के पास तेज गति से आ रही एक टेंपो ने रेलवे फाटक में ठोकर मार दिया. इससे फाटक में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी. साथ ही वहां मौजूद लोगों में कुछ देर के लिये आसपास में फाटक के पास लोगों में अफरा तफरी मच गयी. लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे.
बाद इसकी सूचना मिलते ही गेट मैन ने रेल प्रशासन व कंट्रोल के अलावा एएसएम को दी. एएसएम ने आरपीएफ को सूचना देते हुये कार्रवाई करने की बात कही. पूछने पर आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि आरपीएफ अधिकारी को भेजकर टेंपो वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इसमें दरभंगा से समस्तीपुर आ रही सवारी गाड़ी का परिचालन किसनपुर स्टेशन के पास खड़ी रही. इसके अलावा पटना से जयनगर जानेवाली दानापुर इंटरसिटी एक्स्प्रेस को भी आधा घंटा तक फाटक ठीक होने के इंतजार में परिचालन बाधित रहा. बाद में फाटक ठीक होने के बाद परिचालन शुरू किया गया.
इससे पूर्व जाम में फंसे लोगों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसमें रेल प्रशासन के खिलाफ बोलते हुये कहा कि रेल प्रशासन यात्रियों के प्रति गंभीर नहीं है. इतने देर यातायात बंद होने के बाद रेल प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में कोई भी कारगर कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.
इससे समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग जाम है खासकर बीमार, असहाय , विकलांग बच्चों को काफी परेशानियों को सामाना करना पड़ रहा है. बाद में फाटक खुलने के बाद यात्री शांत हुये. इधर परिचालन बाधित होने पर यात्रियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement