Advertisement
रिजल्ट जानने साइबर कैफे में उमड़ी भीड़
समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के द्वारा 12वीं रिजल्ट तिथि की घोषणा किये जाने बाद से 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके छात्र-छात्राओं में रिजल्ट जानने के लिए सोमवार की सुबह से ही व्याकुलता दिखी. दोपहर के बाद से अधिकांश छात्र-छात्राएं साइबर कैफे में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पहले रिजल्ट प्राप्त करने […]
समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) के द्वारा 12वीं रिजल्ट तिथि की घोषणा किये जाने बाद से 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके छात्र-छात्राओं में रिजल्ट जानने के लिए सोमवार की सुबह से ही व्याकुलता दिखी. दोपहर के बाद से अधिकांश छात्र-छात्राएं साइबर कैफे में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पहले रिजल्ट प्राप्त करने के लिए पंक्तिबद्ध खड़े थे. वहीं कई साइबर कैफे के संचालक पहले रिजल्ट देने के एवज में रविवार की शाम में ही रुपये जमा करवा लिये थे.
हालांकि रिजल्ट जारी होने की सूचना उन्हें टीवी के माध्यम से प्रसारित होने वाले न्यूज चैनल के माध्यम से ही मिला. ज्योंहि रिजल्ट की घोषणा की गयी तो छात्र-छात्राओं के अंदर मिले अंक को जानने की छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं कई छात्रों ने मोबाइल के माध्यम से भी रिजल्ट की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयासरत दिखने को मिले. कई छात्रों के चेहरे रिजल्ट के देखने के बाद खिल गये तो कइयों के चेहरे मुरझा गये.
पीसी हाइस्कूल पटसा के छात्रों का भी उम्दा प्रदर्शन
हसनपुर : सच्ची लगन मेहनत कभी व्यर्थ नही जाता यह कर दिखाया पी सी हाई स्कुल पटसा के छात्रो ने जो सीबीएससी के बारहवीं के परीक्षाफल मे विद्यालय के छात्रों ने अपनी लगनशीलता के बल पर विद्यालय का नाम रौशन किया.कई छात्रों ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक लाकर विद्यालय को ही नहीं अपितु प्रखंड सहित अपने जिला का मान बढाया. विद्यालय के निदेशाक रामकिशोर राय ने परीक्षाफल पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों को बधाई दी है.
प्रशासनिक प्राचार्य एमके चौधरी ने बताया कि विद्यालय के बेहतर परीक्षाल आने का श्रेय शिक्षकों को देते हुए बताया कि उनके कुशल मार्गदर्शन के कारण छात्रों ने बेहतर परिणाम लाया है. वहीं प्रखंड के पटसा गांव की स्वाती स्नेहा ने सीबीएसई के बारहवीं के परीक्षाफल मे छियानवें दशमलव चार प्रतिशत अंक लाकर गांव सहित प्रखंड का मान बढ़ाया है.
पटसा गांव के ही षिक्षक घनश्याम मिश्र व गृहिणी अंजु मिश्र के पुत्री स्वाती स्नेहा जो नवोदय विद्यालय बिरौली समस्तीपुर मे नामांकित थी. स्वाती अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक सी रॉय सहित अपने माता पिता व अन्य षिक्षको को देते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी करते हुए सफलता पाकर देश सेवा करने की है. बता दे कि स्वाति वर्ष 2013 मे बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा मे अस्सी प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड की प्रथम छात्र होने का गौरव भी प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement