फोटो संख्या : 9ताजपुर. स्थानीय बाजार के कोल्ड स्टोरेज चौक एनएच 28 में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. यह कैमरा अभी विजन सिक्यूरिटी कंट्रोल द्वारा लगाया गया है. कैमरा काफी उच्च क्वालिटी का है. जिसकी कैपचरिंग क्षमता बहुत ज्यादा है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है. विदित हो कि पिछले दिनों पुलिस कप्तान द्वारा ताजपुर आदर्श थाने में व्यवसायियों के साथ हुई बैठक में व्यवसायियों से आपसी सहयोग के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने को ले सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गयी थी. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि सीसीटीवी चालू हो जाने से चौक व आसपास की निगरानी एवं ट्रैफिक कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी. ज्ञता हो कि ताजपुर बाजार गल्ला सामग्रियों की बिक्री के लिए काफी दिनों से मशहूर रहा है. इसके कारण आसपास के इलाकों से हर दिन खरीदारों की भीड़ जुटती है. इसके साथ ही बगल से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 और पटना को जाने वाली सड़क भी है. इसके कारण इस बाजार में भीड़ भार अधिक होती है. इसका फायदा उठा कर उचक्के अपनी कारगुजारियों को अंजाम देते हैं. कैमरा लगाये जाने से काफी हद तक ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके गा.
Advertisement
चौक पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
फोटो संख्या : 9ताजपुर. स्थानीय बाजार के कोल्ड स्टोरेज चौक एनएच 28 में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. यह कैमरा अभी विजन सिक्यूरिटी कंट्रोल द्वारा लगाया गया है. कैमरा काफी उच्च क्वालिटी का है. जिसकी कैपचरिंग क्षमता बहुत ज्यादा है. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक है. विदित हो कि पिछले दिनों पुलिस कप्तान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement