19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरल तरीके से दें नया कनेक्शन

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभा भवन में शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बालामुरूगण डी की अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने दलसिंहसराय डिवीजन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में नम्बर वन डिवीजन है. इस सराहनीय योगदान के लिये डिवीजन के सभी जेइ को […]

समस्तीपुर : समाहरणालय के सभा भवन में शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बालामुरूगण डी की अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक हुई. उन्होंने दलसिंहसराय डिवीजन के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि राजस्व वसूली में नम्बर वन डिवीजन है.
इस सराहनीय योगदान के लिये डिवीजन के सभी जेइ को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. जिला में 16, 25 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलना है. अभी तक 671 लक्ष्य के विरूद्घ 129 ट्रांसफॉर्मर बदल दिये गये है. शेष पर कार्य प्रगति पर है. तीनों डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि न केवल जले हुए ट्रांसफॉर्मर का बदलाव करें बल्कि आवश्यकता क अनुसार मरम्मत कार्य भी टीआरडब्लू के माध्यम से करें. जिले में प्रतिस्थापित ट्रांसफॉर्मर एवं उपभोक्ताओं को जोड़ने की स्थिति के बारे में प्रतिवेदन की मांग की गई है. इस क्रम में बताया गया कि मुख्यमंत्री एवं सांसद योजना से भी ट्रांसफॉर्मर का प्रतिस्थापन किया गया है.
चोरी किये गये ट्रांसफॉर्मर से संबंधित प्राथमिकी/सनहा दर्ज कराकर ट्रांसफॉर्मर बदलें व फोटोग्राफ अपलोड कर मुख्यालय को भेजें. डीएम एम. रामचंदड्र्र ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य समय सीमा में नहीं किया जाता है. ट्रांसफॉर्मर बदलने में सभी क्षेत्रों पर समान ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्होने सभी जेई को कार्य संस्कृति में सुधार करने व जनहित में संवेदनशील बनने को कहा.
बीपीएल को कनेक्शन दिए जाने की समीक्षा भी डिवीजनवार की गई. समीक्षा क्रम में पाया गया कि समस्तीपुर में 38000, दलसिंहसराय में 15000, रोसड़ा में 12000 बीपीएल को कनेक्शन दिया गया है, जबकि समस्तीपुर डिवीजन में 4000, दलसिंहसराय में 4000 व रोसड़ा में डिवीजन में 1700 बीपीएल को कनेक्शन देना प्रक्रियाधीन है. साथ ही मीटर लगाने, मीटर रीडिंग करने, राजस्व वसूली, दोषपूर्ण मीटर, बिना मीटर के उपभोक्ता की स्थिति की जानकारी तीनो कार्य प्रमंडल से ली गई. एमडी ने जनहित में उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन सरल तरीके से देने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें