समस्तीपुरः इनकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के कार्यकर्ताओं ने पटना में विद्युत कर्मियों पर किये गये लाठी चार्ज व उनकी गिरफ्तारी के विरोध में जुलूस निकालकर सीएम का पुतला दहन किया. भाकपा माले के जिला कार्यालय मालगोदाम चौक से विरोध मार्च के रुप में निकला यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्टेशन चौक पर एक सभा में तब्दील हो गया.
इसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने नीतीश सरकार पर जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया. साथ वक्ताओं ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने की भी मांग की. इनौस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में इस सभा को जिला सचिव रामकुमार, जितेंद्र कुशवाहा, शिवनाथ महतो, संतोष कुमार, मो. ऑफिस, रामलाल राय, दिनेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, दिनेश राय, राज कुमार चौधरी, अशोक कुमार व उमेश कुमार समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.