25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृहरक्षकों ने दी गिरफ्तारी, जमकर की नारेबाजी

संगठन कार्यालय परिसर में एकजुट होने के बाद जुलूस की शक्ल में जत्था निकाला समस्तीपुर : आंदोलित गृहरक्षकों ने गुरुवार को अपना आक्रामक तेबर दिखाया. संगठन कार्यालय परिसर में एकजुट होने के बाद जुलूस की शक्ल में जत्था निकाला जो समाहरणालय के निकट पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. इस क्रम में कानून व्यवस्था की स्थिति […]

संगठन कार्यालय परिसर में एकजुट होने के बाद जुलूस की शक्ल में जत्था निकाला
समस्तीपुर : आंदोलित गृहरक्षकों ने गुरुवार को अपना आक्रामक तेबर दिखाया. संगठन कार्यालय परिसर में एकजुट होने के बाद जुलूस की शक्ल में जत्था निकाला जो समाहरणालय के निकट पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. इस क्रम में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह चौकस नजर आये.
जैसे ही गृहरक्षकों की भीड़ भाड़ के कारण जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली समस्तीपुर-दरभंगा-पटना सड़क में कशमकश का दौड़ शुरू हुआ.
सदर अनुमंडल पदाधिकारी देवेंद्र कुमार प्रज्जवल व एएसपी आनंद कुमार ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाना शुरू किया. इस क्रम में गृहरक्षकों ने साफ लहजे में कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाये क्योंकि उन्होंने जेल जाने का पक्का इरादा बना लिया है.
इसके बाद पदाधिकारी द्वय ने उन्हें गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी. इसके बाद गृहरक्षक पदाधिकारियों के पीछे वीमेंस कालेज तक पहुंचे. यहां पहुंचने के साथ गिरफ्तार गृहरक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी.
इस क्रम में राज्य सरकार के रवैये पर भी तीखी टिप्पणी की. सूत्र बताते हैं कि गृहरक्षकों से पदाधिकारियों ने कॉलेज में पठन पाठन व्यवस्था को ध्यान में रख कर जल्द आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया परंतु गृहरक्षकों ने राज्य कमेटी का निर्देश आने तक आंदोलन पर डटे रहने का संकेत दिया.
जेल में पेयजल संकट
एक साथ करीब 830 गृहरक्षकों के वीमेंस कॉलेज पहुंच जाने से अंदर पेयजल संकट उत्पन्न हो गयी है. गिरफ्तार गृहरक्षकों का कहना है कि तपती गरमी में पानी का पर्याप्त बंदोबस्त नहीं है. इस ओर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए. ज्ञात हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गृहरक्षक आंदोलन पर हैं. इसी क्रम में बुधवार को इन्होंने जिला मुख्यालय में चक्का जाम आंदोलन किया था.इसमें पूरा शहर जाम में फंस कर अस्त व्यस्त हो गया. आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
जेल में सत्तू की व्यवस्था
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के पदधारकों ने दूरभाष पर संपर्क कर जानकारी दी कि प्रशासन की ओर से गिरफ्तार किये गये गृहरक्षकों के लिए केवल सत्तू का बंदोबस्त किया गया है. सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद से इन्हें भोजन नहीं मिला है.
इससे कई गृहरक्षकों की स्थिति खराब हो गयी है. तपती धूप और उसम भरी गरमी में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर चिंता जतायी. संगठन के जिलाध्यक्ष कामेश्वर राय व जिला सचिव कैलाश कुमार झा ने बताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें