22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत से उतरने के दौरान गिरे युवक की मौत

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव में बुधवार की अहले सुबह छत से उतर रहा युवक अचानक गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक रामप्रीत पासवान का पुत्र जितेंद्र पासवान (32) है. परिजनों ने इसे विधाता की नियत मान कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है. इसके कारण मामला पुलिस तक […]

समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव में बुधवार की अहले सुबह छत से उतर रहा युवक अचानक गिर गया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतक रामप्रीत पासवान का पुत्र जितेंद्र पासवान (32) है. परिजनों ने इसे विधाता की नियत मान कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है. इसके कारण मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार की रात उमस भरी गरमी से निजात पाने के लिए जितेंद्र अपने घर के छत पर जाकर सो रहा था. अचानक देर रात आंधी आ गयी. कुछ ही देर के बाद गरज के साथ बूंदाबांदी शुरू होगी. इससे बचने के लिए वह छत से उतर कर नीचे कमरे में आने के लिए चल पड़ा. इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया और वह नीचे गिर गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जोरदार आवाज सुनकर घर लोग पहुंचे तो देखा कि जितेंद्र की सांसे समाप्त हो चुकी है. इधर, संपर्क करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ भुवनेश मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. परिजनों की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. नियमानुकूल जो भी मदद हो सकेगा पीडि़त परिवार को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें