फोटो संख्या ::::::6सोमवती अमावस्या पर व्रतियों ने लगाये पीपल वृक्ष के फेरेव्रत से जुड़ी कथाओं का भी किया श्रवणप्रतिनिधि, समस्तीपुर अक्षय सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने सोमवार को व्रत रखा. सोमवती अमावस्या को लेकर व्रतियों ने सुबह-सबेरे पवित्र नदियों व जलाशयों में स्नान किया. फिर नये वस्त्र धारण कर विधिपूर्वक पीपल के वृक्ष की दूध, जल, फूल, अक्षत आदि सामग्री के साथ पूजा-अर्चना की. कच्चे सूत के साथ वृक्ष के 108 फेरे लगाये. मान्यता है कि इससे पति की उम्र सुरक्षित और लंबी होती है. पूजा के बाद व्रतियों ने वृक्ष के नीचे ही पुरोहितों या फिर बुजुर्ग महिलाओं से सोमवती अमावस्या से जुड़ी कथा का श्रवण किया. व्रतियों के अनुसार, पर्व से जुड़ी वैसे तो कई कथाएं हैं लेकिन उसमें प्रमुख है कन्या वैधव्य कथा. कहा जाता है कि किसी नगर में एक कन्या थी. जिसे वैधव्य योग था. एक साधु ने गांव के ही सोमा नामक धोबन के हाथ से सिंदुर लगा कर इससे बचने का तरकीब बताया. इसके बाद बालिका चुपके से उस धोबन के घर जाकर सेवा करने लगी. भेद खुलने पर उसने अपनी मांग से बालिका को सिंदुर कर दिया. उधर, उसका बीमार पति मर गया. संयोग से उस दिन सोमवती अमावस्या थी. निर्जला धोबन ने पीपल पेड़ के नीचे बैठ कर पूजा करनी शुरू कर दी. इससे उसके पति के प्राण वापस लौट आये. इसके बाद से सुहागन महिलाएं सोमवार को पड़ने वाले अमावस को व्रत रख कर पीपल पेड़ की पूजा करती आ रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अक्षय सुहाग को महिलाओं ने रखा व्रत
फोटो संख्या ::::::6सोमवती अमावस्या पर व्रतियों ने लगाये पीपल वृक्ष के फेरेव्रत से जुड़ी कथाओं का भी किया श्रवणप्रतिनिधि, समस्तीपुर अक्षय सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने सोमवार को व्रत रखा. सोमवती अमावस्या को लेकर व्रतियों ने सुबह-सबेरे पवित्र नदियों व जलाशयों में स्नान किया. फिर नये वस्त्र धारण कर विधिपूर्वक पीपल के वृक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement