समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी श्रवण कुमार की पत्नी रुबी देवी का अपहरण नहीं हुआ था. वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर दिल्ली भाग गयी थी. भागने के समय उसने अपने तीनों बच्चों को ससुराल आदर्श नगर में ही छोड़ दिया था. ऐसा दिल्ली से वापस लौट कर मुफस्सिल थाना पहुंची रुबी देवी का कहना है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में उसने कहा है कि उसका पति उसके साथ बराबर मारपीट किया करता था.
जिस दिन वह घर से निकल कर दिल्ली रवाना हुई थी उस दिन भी उसकी पिटाई की थी. इसके बाद ही उसने घर छोड़ने का फैसला किया. दिल्ली जाकर उसने एक धागा फैक्टरी में काम करने लगी. इसके बाद उसने दिल्ली से ही अपनी मां को फोन किया. इसके बाद उसकी मां ने जानकारी दी कि उसने अपनी पुत्री के गायब होने को लेकर ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज करा रखी है.
इसलिए वह पहले वापस लौट कर समस्तीपुर थाने पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दे. इसके बाद वह दिल्ली से वापस समस्तीपुर लौटी है. ज्ञात हो कि गत 26 अप्रैल को रुबी के पिता कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्हुआरा गांव निवासी सोने लाल पासवान ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसमें उसने अपनी पुत्री को लापता कर देने का आरोप उसके ससुरालवालों पर लगाया था. इसके बाद से ही महिला की बरामदगी को लेकर मुफस्सिल थाने की पुलिस लगातार टोह में थी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला का मेडिकल कराया जा रहा है. इसके बाद कोर्ट में उसका 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.