फोटो संख्या :::::5 व 6परंपरागत तरीके से मनाया गया वट सावित्री का त्योहारनवविवाहिताओं में दिखा खासा उत्साहप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले में वट सावित्री का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया. इससे रविवार को दिन भर संपूर्ण माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा. श्रद्धालु महिलाओं ने अक्षय सुहाग को लेकर व्रत रखा. वट वृक्ष के नीचे जगह-जगह पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ लगी रही. परंपरागत तरीके से महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा की. दीप जलाये. आम, लीची, मूंग, केला, चना आदि का प्रसाद चढ़ाया. वट वृक्ष को पति समान मान कर उसे पंखा-बेना झला. गले मिले. फिर आम को आंचल पर रख कर वृक्ष का जलाभिषेक किया. अंत में कच्चे सूत के साथ वृक्ष के फेरे लगाये. किसी ने 108 तो किसी ने 1008 तक फेरे लगाये. मान्यता है कि इससे पति की आयु में वृद्धि होती है. पूजा-अर्चना के बाद व्रतियों ने कथाओं का श्रवण किया. पुरोहितों ने सावित्री सत्यवान की कथा सुना कर पति के प्रति आस्था और अगाध प्रेम को जागृत करने का प्रयास किया. मिथिलांचल की महिलाओं के बीच खासे प्रचलित इस पर्व को लेकर नवविवाहिताओं में उत्साह दिखा. लाल जोड़े में सजी दुल्हनें हाथों में पूजा की थाल थाम कर मंदिर पहुंची. बुजुर्ग महिलाओं के सानिध्य में पूजा की. शहर के काली मंदिर परिसर स्थित वट वृक्ष की पूजा करने पहुंची राज कुमारी देवी कहती है कि वट सावित्री व्रत के प्रति महिलाओं की असीम आस्था है. वह पिछले 10 वर्षों से इस व्रत को करती आ रही है. इस व्रत से पति की आयु में वृद्धि होती है. इसी तरह निरपुर की कौशल्या देवी का कहना है कि दूसरी महिलाओं को व्रत करता देख कर उसने भी 8 वर्ष पूर्व व्रत रखा. उसे अच्छा लग रहा है. वहीं पिछले बीस वर्ष से इस व्रत को करती आ रही पूसा की लालपरी देवी कहती है कि इससे पति के आयु में वृद्धि होती है. धन-धान्य भी घर में आता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अक्षय सुहाग को महिलाओं ने रखा व्रत
फोटो संख्या :::::5 व 6परंपरागत तरीके से मनाया गया वट सावित्री का त्योहारनवविवाहिताओं में दिखा खासा उत्साहप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले में वट सावित्री का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया. इससे रविवार को दिन भर संपूर्ण माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा. श्रद्धालु महिलाओं ने अक्षय सुहाग को लेकर व्रत रखा. वट वृक्ष के नीचे जगह-जगह पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement