29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल थानाध्यक्ष बरखास्त हों,नहीं तो आंदोलन

समस्तीपुर : ऑल इंडिया रेलवे शु शाइन वर्कर्स यूनियन बिहार प्रदेश के संयोजक रामअवतार ने कहा कि रेल एसपी मुजफ्फरपुर अगर समस्तीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर बरखाश्त नहीं करते हैं तो प्रदेश यूनियन समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. अवतार ने थानाध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया […]

समस्तीपुर : ऑल इंडिया रेलवे शु शाइन वर्कर्स यूनियन बिहार प्रदेश के संयोजक रामअवतार ने कहा कि रेल एसपी मुजफ्फरपुर अगर समस्तीपुर जीआरपी थानाध्यक्ष को एक सप्ताह के अंदर बरखाश्त नहीं करते हैं तो प्रदेश यूनियन समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर में रेल पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी.
अवतार ने थानाध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि सिविल ड्रेस में स्टेशन परिसर में जीआरपी के जवान लोगों को प्रताड़ित के अलावा बेवजह परेशान करते हैं. साथ ही गलत इलजाम लगाकर लोगों को पकड़ कर जेल भेज देते हैं. 10 मई को जंकशन परिसर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से उतरी महिला से मारपीट व छेड़खानी की घटना से महिला रेल यात्रियों में दहशत व्याप्त है.
अगर समय रहते कार्रवाई नही की गयी तो चरणबद्ध रूप से आंदोलन किया जायेगा. साथ ही अंबेडकर नगर में नाबालिग बच्चे के साथ हथकड़ी बांध कर रैक में बंद कर दिया मानवता को शर्मसार करने की घटना हुई है. साथ कानून को खुलेआम उल्लंघन किया गया है.
प्रदेश यूनियन के उपाध्यक्ष हरिओम ठाकुर ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार पदाधिकारी के खिलाफ जिले के सभी राजनेताओं को यह अभियान में शामिल होने की बात कही. इसमें सुधीर यादव, निराला यादव, आलोक कुमार, सुमन राम, रवींद्र राय, दिवाकर मेहता, रौशन कुमार, सतीश ठाकुर, अजरून राय, ज्योति कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें