28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम तक पहुंची फसल क्षति में गड़बड़ी की शिकायत

फोटो संख्या : 3जनता दरबार में आवेदन देकर जताया रोषसमस्तीपुर. प्राकृतिक आपदा और सैनिक कीट से हुए फसलों को व्यापक क्षति के लिए सरकार की ओर से दी गयी मुआवजा राशि का वितरण करने के लिए तैयार की गयी किसानों की सूची में गड़बड़ी का मामला अब सामने आने लगा है. इसको लेकर गांवों से […]

फोटो संख्या : 3जनता दरबार में आवेदन देकर जताया रोषसमस्तीपुर. प्राकृतिक आपदा और सैनिक कीट से हुए फसलों को व्यापक क्षति के लिए सरकार की ओर से दी गयी मुआवजा राशि का वितरण करने के लिए तैयार की गयी किसानों की सूची में गड़बड़ी का मामला अब सामने आने लगा है. इसको लेकर गांवों से उठने वाले विरोध के स्वर की लौ अब डीएम के जनता दरबार तक पहुंचने लगी है. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु के साप्ताहिक जनता दरबार में कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी पंचायत में फसल क्षति अनुदान की सूची में गड़बड़ी की शिकायत अकबर अली ने की है. इसके आलोक में जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इसके साथ ही नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा है. इसी तरह हथौड़ी के मुधरापुर निवासी प्रद्युम्न शर्मा ने आवेदन देकर तथाकथित लोगों पर गलत कागजात के आधार पर फूस का घर गिराने एवं जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की है. इसके अलावा आंगनबाड़ी, आपूर्ति समेत अन्य विभागों से जुड़े मामलों में भी लोगों ने आवेदन देकर डीएम के दरबार में दस्तक दिया है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इन मामलों में जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें