25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला दबा हत्या

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ डीह मुसहरी टोल से पश्चिम जमुआरी नदी के पूर्वी तट से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान उदापट्टी गांव निवासी स्व. हरिश्चंद्र झा का पुत्र संजय झा (38) के रूप में की गयी है. शव को देखने से प्रतीत […]

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ डीह मुसहरी टोल से पश्चिम जमुआरी नदी के पूर्वी तट से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान उदापट्टी गांव निवासी स्व. हरिश्चंद्र झा का पुत्र संजय झा (38) के रूप में की गयी है.
शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या गला दबा कर कहीं अन्यत्र की गयी है.साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसी की बाइक पर उसे बैठा कर घसीटते हुए जमुआरी नदी के पास खरंजा सड़क के बगल वाले गड्ढे में फेंक बाइक उसके शरीर पर उलट कर घटना को सड़क हादसे में बदलने की कोशिश की गयी है. पुलिस ने इस घटना में एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है.
घटना के संबंध में मृतक की मां वीणा देवी का कहना है कि सोमवार की रात करीब आठ बजे उसका पुत्र संजय बाइक से लौट कर आया था. सिर में दर्द की शिकायत बता कर वह दरवाजे पर ही सो गया.
पत्नी और मां ने भोजन के लिए जगाया तो उसने बाद में खाना खाने की बात कह कर विदा कर दिया. रात करीब नौ बजे संजय के मोबाइल पर किसी का फोन आया था. बात करने के बाद वह तुरंत बाइक से निकलने लगा. घरवालों के रोकने पर उसने बताया था कि हरसिंहपुर से किसी परिचित का फोन आया है जिससे मुलाकात कर वह आधे घंटे में वापस आ जायेगा.
दो घंटे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज की. मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास भी विफल रहा. परेशानी में लोगों ने रात गुजारी. इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि जमुआरी नदी के पास युवक की लाश पड़ी है जिसके ऊपर बाइक पड़ा हुआ है.
परेशान परिजन मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान संजय के रूप में की. साथ ही घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना से पर्दा उठा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें