Advertisement
पांच हजार शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. शिक्षकों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर महिला कॉलेज में रखा. देर शाम तक शिक्षक महिला कॉलेज परिसर में ही रहे. इस दौरान शिक्षक लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. सोमवार की सुबह से ही […]
समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. शिक्षकों को नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर महिला कॉलेज में रखा. देर शाम तक शिक्षक महिला कॉलेज परिसर में ही रहे. इस दौरान शिक्षक लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे. सोमवार की सुबह से ही शिक्षकों का जत्था सरकारी बस पड़ाव पर एकत्र होने लगा था. धीरे धीरे जुलूस की शक्ल ले ली. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय कर रहे थे.
नारो के बीच जुलूस जैसे ही महिला कॉलेज पहुंची. शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी देनी शुरू कर दी. देखते ही देखते इसमें जिले के भिन्न भिन्न कोने से आये पांच हजार से अधिक शिक्षकों से महिला कॉलेज भर गया.
इसमें बड़ी संख्या में महिला शिक्षक भी शामिल थे. शिक्षकों के मांगों के समर्थन में जिला पार्षद रंजीत निर्गुणी ने भी अपनी गिरफ्तारी दी. शिक्षकों ने जेल प्रशासन पर पानी, खाना, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा भी मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है. इधर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए शिक्षक संघ की ओर से संजीव आर्य ने कहा कि सरकार की कमेटी गठन करने से यह साफ जाहिर होता है कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है.
जब शिक्षकों के लिये केंद्रीय वेतनमान देने क ा समझौता वर्षो पूर्व ही हो चुका था. इस बीच कमेटी गठन कर नया पे स्ट्रेर बनाना धोखाधड़ी है. जब तक सरकार नियोजित शिक्षकों को सहायक शिक्षक का दर्जा देते हुए पूर्ण वेतनमान नहीं दे देती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
मौके पर हरि मोहन चौधरी, मनोरंजन कुमार, शंभु कुमार सुमन, राज कु मार, राजेश कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, मो.नसीम, रवि कु मार, पुष्पा कु मारी, कुमारी अनुपम, आमना खातून, ममता कुमारी, रीता कुमारी,सुशीला कुमारी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement