हसनपुर. प्रखंड के छोटकी रजवा गांव के विद्युत उपभोक्ता एकजुट होकर विद्युत कार्यालय पहुंच हंगामा करने लगे. उपभोक्ताओं का आरोप था कि विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से उनके गांव में ट्रांसफॉर्मर नहीं लग रहा है. इसको लेकर वे अंधेरे में रहने को विवश हैं. बता दें कि कई माह पूर्व गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी. इसमें अज्ञात लोगांे के खिलाफ थाना में मामला दर्ज है. उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर आक्रोश था कि गांव मंे विद्युत सेवा नहीं होने के बाद भी उनलोगों को विद्युत विपत्र भेजा जा रहा है. जिसकी शिकायत उनलोगांे के द्वारा कई बार विभाग मंे लिखित रूप मंे की गयी. बावजूद इसमें सुधार नहीं किया गया है. उपभोक्ताओं का कहना था कि उनके गांव में चोरी होने के बाद कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर जलने वाले गांवों मंे बदल दिया गया है. विद्युत कार्यालय पर काफी संख्या में महिलाओं के इकट्ठा होने व हंगामा मचाने की सूचना पर अनि सुभाष प्रसाद सिंह ने लोगों को शांत किया. उपभोक्ताओं में कारी यादव, लालो यादव, गुलेअलन यादव, सीताराम यादव, मो. शहाजादा, मो. मुमताज, मो. कलीम, मो. सिराज, मो. शमसुल आदि मौजूद थे. वहीं विभाग के कनीय अभियंता श्याम बाबू साह ने बताया कि चोरी होने की सूचना से विभाग को अवगत कराया जा चुका है. विभागीय पदाधिकारी से निर्देश मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
ट्रांसफॉर्मर के लिए उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय में किया हंगामा
हसनपुर. प्रखंड के छोटकी रजवा गांव के विद्युत उपभोक्ता एकजुट होकर विद्युत कार्यालय पहुंच हंगामा करने लगे. उपभोक्ताओं का आरोप था कि विभाग के कर्मियों की लापरवाही की वजह से उनके गांव में ट्रांसफॉर्मर नहीं लग रहा है. इसको लेकर वे अंधेरे में रहने को विवश हैं. बता दें कि कई माह पूर्व गांव में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement