आधे घंटे तक समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड का परिचालन रहा बाधित प्रतिनिधि, समस्तीपुर स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म तीन पर शुक्रवार को पूणे दरभंगा ज्ञान गंगा एक्सप्रेस से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन के बोगियों में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिये अफरा तफरी मच गयी. बताया जाता है कि उक्त यात्री दरभंगा से आ रहा था कि अचानक ट्रेन के रूकने से पहले ही ट्रेन से उतर गया. इससे उसका पैर ट्रेन के नीचे चला गया और उसकी पैर कटने के बाद उसकी मौत हो गयी. यात्रियों को इसकी सूचना मिलते ही रेल प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे. आक्रोशित यात्रियों का कहना था कि रेल प्रशासन यात्रियों के प्रति गंभीर नहीं काफी समय बीत जाने के बाद भी लाश को नहीं हटाया जा रहा है जिससे समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड का परिचालन बंद है. घटना की सूचना गार्ड ने कंट्रोल व आउटडोर एएसएम को दी. इसकी जानकारी मिलते ही एसएस सतीशचन्द्र श्रीवास्तव ने मेडिकल टीम को बुलाकर उसकी प्राथमिक उपचार कराया तो टीम ने जांच के बताया कि उक्त पीडि़त की मौत हो चुकी हेै. इसके बाद एसएस श्रीवास्तव ने सीआइटी को मेमो देकर जीआरपी को सूचना दिया. आंधे घंटे के बाद लाश को हटाया गया तब जाकर परिचालन शुरू हुआ. समाचार प्रेषण तक उक्त मृत यात्री की पहचान नहीं हो सकी है. जीआरपी ने पहचान के लिये 72 घंटे तक लाश को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे थाने पर पहचान के लिये रखा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
ज्ञान गंगा से कटकर अज्ञात अधेड़ की मौत
आधे घंटे तक समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड का परिचालन रहा बाधित प्रतिनिधि, समस्तीपुर स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म तीन पर शुक्रवार को पूणे दरभंगा ज्ञान गंगा एक्सप्रेस से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ट्रेन के बोगियों में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिये अफरा तफरी मच गयी. बताया जाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement