23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने भेजा बीडीओ को त्राहिमाम संदेश

वारिसनगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज को आवेदन देकर आदर्श मध्य विद्यालय वारिसनगर के शिक्षकों द्वारा साजिश रचकर नियोजित शिक्षकों पर हमला करवाने की बात कही है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार तथा सचिव संजय कुमार झा के संयुक्त द्वारा हस्ताक्षर द्वारा दिये गये पत्र में बताया […]

वारिसनगर. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज को आवेदन देकर आदर्श मध्य विद्यालय वारिसनगर के शिक्षकों द्वारा साजिश रचकर नियोजित शिक्षकों पर हमला करवाने की बात कही है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ कुमार तथा सचिव संजय कुमार झा के संयुक्त द्वारा हस्ताक्षर द्वारा दिये गये पत्र में बताया है कि शुक्र वार की सुबह 9:20 बजे उक्त विद्यालय में एक छात्रा के विद्युत स्पर्शाघात बाद आनन फानन में अभिभावकों को बुलवाकर बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अभिभावकों को उत्तेजित करने के लिए बताया गया कि विद्यालय का संचालन करने में नियोजित शिक्षक अवरोध पैदा करने का काम करते हैं. बच्चों को पीटकर भगा दिया जाता है. खाने में जहर देने की भी बातें कही गयी. जिस पर सभी अभिभावक आक्र ोशित हो नियोजित शिक्षकों के धरना स्थल पर पहुंचकर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने लगे. संघ के द्वारा मामले की जांच कर अपने स्तर पर कार्रवाई करने की मांग की गयी है ताकि नियोजित शिक्षकों के जान माल की सुरक्षा हो सके. ताजपुर : नियोजित शिक्षकों की हड़ताल शुक्रवार को 29 वें दिन भी जारी रही. हड़ताल के दौरान बीआरसी भवन पर धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष शब्बीर आलम, उपाध्यक्ष राज शेखर प्रसाद राय, अशोक पासवान, जावेद इकबाल, मुजफ्फर आलम, समीना खातून, अलका कुमारी, पूनम कुमारी आदि वक्ताओं ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता. वक्ताओं ने वेतनमान की घोषणा होने तक आंदोलन जारी रखने की भी चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें