24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज

दलसिंहसराय. चकनवादा गांव में बीते दिन बेटी को ससुरालियों के मारपीट से बचाने के प्रयास में उल्टे हमले को लेकर जख्मी परिजनों के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो. नसीम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 171/15 में नौ लोगों को नामजद किया गया है. इसमें सोनू, मो. इमामुद्दीन, मो. अमरुद्दीन, शहाबुद्दीन, […]

दलसिंहसराय. चकनवादा गांव में बीते दिन बेटी को ससुरालियों के मारपीट से बचाने के प्रयास में उल्टे हमले को लेकर जख्मी परिजनों के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मो. नसीम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 171/15 में नौ लोगों को नामजद किया गया है. इसमें सोनू, मो. इमामुद्दीन, मो. अमरुद्दीन, शहाबुद्दीन, मो. राजू, मो. आजाद, सोनी खातून व शमा प्रवीण पर मारपीट करने समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं. इनमें से दो आरोपित मो. इमामुद्दीन व मो. अमरुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर अगे्रतर कार्रवाई के लिए कोर्ट भेज दिया है. बताते चलें कि मामले में मो. अली, मुस्तरी बानो, मो. फु लो, मो. नसीम, मो. कलीम समेत 10 लोग जख्मी हो गये थे. जिनकी चिकित्सा अनुमंडलीय अस्पताल में करायी गयी. इधर, रामपुर चौक के समीप 5 मई की रात बम्बैया हरलाल के व्यवसायी बेला भगत के साथ चाकूबाजी मामले में व्यवसायी के बयान पर प्राथमिकी कांड संख्या 172/15 दर्ज की गयी है. इसमें तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है. रात के करीब 9.45 बजे अपनी दुकान बंद कर घर वापस ला रहा था तो पहले से सड़क पर खड़े तीन लोगों ने उन्हें रोकते हुए उनकी साइकिल को गड्ढे में फेंक दिया. साथ ही जबरन उन्हें बोलेरो में चढ़ाने लगा. विरोध करने पर सीना में चाकू मार दिया. पुलिस मामले को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. दूसरी ओर डैनी पगड़ा गांव में कतिपय लोगों ने मारपीट कर सदानंद कुमार को जख्मी कर दिया. पीडि़त के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कैलाश राय, विनय कुमार राय, मुरारी कुमार, अनुज कुमार राय व विकास कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें