25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र सरकार ने की किसान मजदूरों की अनदेखी : प्रदेश अध्यक्ष

फोटो संख्या : 5रोसड़ा. कॉरपोरेट घराने के हितों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल को लाकर देश के किसान मजदूरों की अनदेखी की है. केंद्र सरकार किसानों पर बोझ डालना चाह रही है. उक्त बातें बुधवार को रोसड़ा के गांधी चौक से न्याय पद यात्रा की जिले में शुरुआत कर रहे […]

फोटो संख्या : 5रोसड़ा. कॉरपोरेट घराने के हितों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल को लाकर देश के किसान मजदूरों की अनदेखी की है. केंद्र सरकार किसानों पर बोझ डालना चाह रही है. उक्त बातें बुधवार को रोसड़ा के गांधी चौक से न्याय पद यात्रा की जिले में शुरुआत कर रहे क ांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्य समिति के किसानों की लड़ाई के लिए पद यात्रा करने का निर्णय लिया है. किसान मजदूर जो देश के रीढ होते हैं उनके साथ सरकार अन्याय कर रही है. उन्होंने बताया कि किसानों के निदान के लिए पद यात्रा शुरू की गयी है. यह यात्रा आठ मई को समस्तीपुर पहुंचेगी. कुल 40 किमी पदयात्रा करना है. मौके पर प्रदेश महासचिव रामकलेवर सिंह, विश्वनाथ साह, चंद्रबली, अमित कुमार, रंजन शर्मा, तरुण कुमार, अमिता भूषण आदि ने संबोधित किया. मौके पर गौरी शंकर प्रसाद सिंह, अंजनी मिश्रा, सरिता देवी, संजीव कुमार राय, शंभू प्रसाद सिंह, कन्हैया चौधरी, सरोज सिंह, राजेंद्र सहनी, वीरेंद्र नारायण झा, मनोज झा आदि थे. समस्तीपुर : बिहार प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी व बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमिता भूषण का रोसड़ा जाने के क्रम में मुसरीघरारी चौक पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, शकीलउ रहमान, अखिलेश प्रसाद सिंह, राम कलेवर प्रसाद सिंह, जहांगीर आलम, बमभोला मिश्रा, विश्वनाथ साह, अमित कुमार सिंह, सत्य नारायण चौधरी, रजक शर्मा, अरविंद कु मार शर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें