समस्तीपुर. बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ प्रमंडल शाखा से जुड़े कर्मचारी विभागीय प्रशासनिक रवैये से क्षुब्ध हैं. कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्री मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है. संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर की अध्यक्षता में बुधवार को कर्मचारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि समायोजित कर्मचारियों का वेतन निर्धारण कर वित्त विभाग जिला शाखा को भेजा जाना है. नियमित चतुर्थ वर्ग के कर्मी को वर्दी आपूर्ति करना, सभी कर्मी को झाड़न एवं साबुन की आपूर्ति आदि मांगों को अविलंब पूरा करने की मांग की. ज्ञात हो कि कर्मी 16 वें दिन भी आंदोलन पर रहे. परंतु कार्यपालक अभियंता अपने कार्यालय से अनुपस्थित रहे. इसके कारण कर्मी में भारी रोष दिखा. मौके पर संगठन के प्रमंडल सचिव द्वारिका महतो, संयुक्त सचिव विजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष रमण कांत कुंवर, संघर्ष मंत्री अमरनाथ चौधरी, गणेश ठाकुर, सीता राम कामति, फजले आलम, शिव शंकर राय, सुरेश गिरि आदि उपस्थित थे.
Advertisement
क्षुब्ध कर्मियों ने आंदोलन जारी रखने का लिया निर्णय
समस्तीपुर. बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ प्रमंडल शाखा से जुड़े कर्मचारी विभागीय प्रशासनिक रवैये से क्षुब्ध हैं. कर्मचारियों ने अपनी 14 सूत्री मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है. संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुंवर की अध्यक्षता में बुधवार को कर्मचारियों ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement