Advertisement
कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले : वीसी
समस्तीपुर : नैक की पियर टीम ने मंगलवार को महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कॉलेज में शिक्षा के स्तर से लेकर लेखा तक की जांच की. तीन सदस्यीय इस टीम में राष्ट्रीय स्तर के कई शिक्षाविद् शामिल थे. टीम का नेतृत्व उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की भूतपूर्व कुलपति डॉ सुधा रानी पांडेय […]
समस्तीपुर : नैक की पियर टीम ने मंगलवार को महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने कॉलेज में शिक्षा के स्तर से लेकर लेखा तक की जांच की. तीन सदस्यीय इस टीम में राष्ट्रीय स्तर के कई शिक्षाविद् शामिल थे.
टीम का नेतृत्व उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की भूतपूर्व कुलपति डॉ सुधा रानी पांडेय कर रही थी. अन्य सदस्यों में राजस्थान विश्वविद्यालय के फाइनेंस मनैजमेंट विभाग की डॉ क्षमा अग्रवाल व हैण्डिक गल्र्स कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ इंदिरा वारदोलाई शामिल थी.
टीम का स्वागत ललित नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा व प्राचार्या डॉ मीना प्रसाद ने किया.
दो सत्रों में टीम ने कॉलेज की शिक्षण व्यवस्था का बारिकी से निरीक्षण किया. पहले सत्र की निरीक्षण की शुरुआत कला संकाय विभाग से की गयी. इसमें उन्होंने चल रहे पाठ्यक्रमों का जायजा लिया. साथ ही शिक्षकों से शिक्षा के विकास के लिये चल रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद एक एक संकाय की गहन जांच की गयी. जांच के बाद कॉलेज की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न विषयों की उपलब्धियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
इसमें वर्षवार प्रगति का ब्योरा दिया गया. साथ ही भविष्य के विकास की बात भी कही गयी. इस बाबत सदस्यों ने एक एक जानकारी को कलमबद्ध किया. वहीं द्वितीय सत्र में लेखा शाखा की जांच की गयी. इस दौरान कॉलेज की वित्तीय स्थिति पर सदस्यों ने फाइलों की जांच की. साथ ही सूचनाओं को एकत्र किया.
मौके पर ललित नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा ने कहा कि कॉलेज को बेहतर ग्रेड मिले जिससे यह संस्थान आगे और भी उंचाइयों को छुए. इस अवसर पर बिहार सरकार के प्रतिनिधि शिवेश रंजन, डॉविनोद चोधरी, डॉ उपेंद्र प्रसाद ,विंदा कुमारी शामिल मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement