28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों पूर्व हादसे के मुआवजे को ले किया सड़क जाम

सात घंटे तक यातायात किया ठपफोटो ::::::::::8प्रतिनिधि , ताजपुरबंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित अवाबकरपुर गांव में पावर हाउस के समीप दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में मोटर साइकिल की ठोकर से जख्मी बच्चों के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी रोड को लगभग सात घंटे जाम कर दिया. […]

सात घंटे तक यातायात किया ठपफोटो ::::::::::8प्रतिनिधि , ताजपुरबंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित अवाबकरपुर गांव में पावर हाउस के समीप दो दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में मोटर साइकिल की ठोकर से जख्मी बच्चों के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी रोड को लगभग सात घंटे जाम कर दिया. जाम के कारण समस्तीपुर-पटना मार्ग यातायात बाधित रहा. उक्त जाम में लंबी दूरी की बसें भी फंसी रही. यात्री गर्मी से परेशान दिखे. आक्रोशित लोग पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जख्मी बच्चों के उचित इलाज के लिये दो लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले रविवार को घटना स्थल पर बाइक की ठोकर से गांव के रामचन्द्र दास की भांजी वीणा कुमारी (6) एवं भांजा मोनू कुमार (4) गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उसे इलाज के लिये ताजपुर रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया था. ग्रामीण द्वारा बाइक को जब्त कर लिया गया था. बाइक चालक ने इलाज का खर्चा देने की बात कहकर जख्मी बच्चों को अस्पताल में देखने के बहाने फरार हो गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी परन्तु पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में ताजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन के सार्थक पहल व बंगरा थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान के द्वारा बाइक चालक पर उचित कार्रवाई कर घायल बच्चों के उचित इलाज कराने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कराया. पुलिस ने दोनों बच्चों को इलाज के लिये समस्तीपुर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें