Advertisement
अगल-अलग जगहों पर डूबने से दो बच्चों की मौत
कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में रविवार की शाम स्नान करने गये सात साल की बच्चे की मौत नदी मे डूबने से हो गयी. सोमवार की सुबह बिरौली पुल के पास बालक के शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सोमनाहा गांव निवासी भाग्यनारायण राम का पुत्र शिवम कुमार के रूप में […]
कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा गांव में रविवार की शाम स्नान करने गये सात साल की बच्चे की मौत नदी मे डूबने से हो गयी. सोमवार की सुबह बिरौली पुल के पास बालक के शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान सोमनाहा गांव निवासी भाग्यनारायण राम का पुत्र शिवम कुमार के रूप में की गयी है.
वहीं कुछ लोग इसे संदिग्ध बता रहे हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान ने बताया कि बालक के मौत की सूचना मिली है. परिजनों द्वारा जैसा आवेदन दिया जायेगा. उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
मोरवा प्रतिनिधि के अनुसार, हलई ओपी के सारंगपुर पूर्वी पंचायत में एक बच्चे की मौत पोखरे में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान रामप्रसाद सादा के बारह वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि बालक अपने कुछ साथी के साथ पोखरे के किनारे खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह अचानक पानी में गिर गया. काफी देर बाद लोगों ने लाश को पानी में तैरते पाया. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement