खानपुर : प्रखंड के भोरेजयराम पंचायत अंतर्गत अमसौर गांव में वृद्धापेंशन से वंचित दर्जनों लाभुकों ने रविवार को जमकर आक्रोश जमाया. एकजुटता का परिचय देते हुए लाभुकों ने एकत्रित होकर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को कोसते हुए कहा कि पंचायत से लेकर प्रखंड तक बिचौलियों का बोलबाला है.
गरीबों के हक से जहां मजाक किया जाता है, वहीं अपनी हक की मांग पर इसे ठोकर मारकर भगा दिया जाता है. पंचायत के बिंदा देवी, सरधा देवी, फूलो देवी, ननकी सहनी, अमृत सहनी, रामेश्वर सहनी, दुलार चंद्र सहनी, मो. अनारस देवी, फूलपरी देवी, सीता देवी, सुदामा देवी, राम सेवक सहनी आदि दर्जनों लाभुकों ने पदाधिकरी व जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों को पिछले एक वर्ष से वृद्धापेंशन नहीं दिया जाता है. जबकि पहले मिल रहा था. जबकि कई बार शिविरों में बुलाकर पेंशन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा है कि अगर हमलोगों को पेंशन नहीं मिला तो प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे. इधर, बीडीओ गौरी कुमारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव से बात कर इसकी जानकारी ली जायेगी.