24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से भागी युवती को ले रोसड़ा पहुंची हरियाणा पुलिस

फोटो :::::::::::14रोसड़ा. थाना क्षेत्र के जाखर धर्मपुर गांव की शादी शुदा एक महिला को हरियाणा पुलिस ने अपने साथ लेकर रोसड़ा थाना पहुंची. महिला महेश यादव की पत्नी रवीना कुमारी बतायी जाती है. सिविल लाइन करनाल थाना हरियाणा के पुलिस पदाधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि उक्त महिला विगत ढाई माह से करनाल के एक […]

फोटो :::::::::::14रोसड़ा. थाना क्षेत्र के जाखर धर्मपुर गांव की शादी शुदा एक महिला को हरियाणा पुलिस ने अपने साथ लेकर रोसड़ा थाना पहुंची. महिला महेश यादव की पत्नी रवीना कुमारी बतायी जाती है. सिविल लाइन करनाल थाना हरियाणा के पुलिस पदाधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि उक्त महिला विगत ढाई माह से करनाल के एक नारी निकेतन मे रह रही थी. इससे पूर्व बाल कल्याण समिति में रही थी जहां बालिग होने के कारण नारी निकेतन भेज दिया गया था. वहां के उच्च न्यायालय के आदेश पर महिला को उसके पिता के घर थाना के पिपरोलिया गांव पहुंचाना है. वहीं महिला ने अपने को 22 वर्ष की उम्र बताते हुए घर से स्वयं अकेली भाग कर हरिद्वार के एक बाबा के आश्रम मे कुछ दिन रहने के बाद हरियाणा चले जाने की बात पुलिस के समक्ष कह रही थी. उसने विगत दस वर्ष पूर्व शादी हो जाने एवं पति व माता पिता के द्वारा डांट फटकार के कारण भाग जाने की बात कह रही है. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने थाने के पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह के साथ हरियाणा से आये पुलिस सुलतान सिंह एवं एक महिला कांस्टेबल के साथ महिला को पिता के घर पिपरोलिया भेज दिया. हालांकि महिला पुलिस के समक्ष कह रही थी कि उसके पिता उसे नहीं रखना चाहेंगे ऐसी परिस्थिति में वह अपने मामा के घर जाने की बात कह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें