24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियो की खुराक

फोटो संख्या : 6पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, चार मई को होगा सम्पन्न डीएम ने नवजात को खुराक पिला कर किया अभियान का शुभारंभआठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य शत-प्रतिशत लक्ष्य हो पूरा : डीएमसमस्तीपुर, प्रतिनिधिजिले में गुरुवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुई. इस चक्र में जिले […]

फोटो संख्या : 6पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू, चार मई को होगा सम्पन्न डीएम ने नवजात को खुराक पिला कर किया अभियान का शुभारंभआठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य शत-प्रतिशत लक्ष्य हो पूरा : डीएमसमस्तीपुर, प्रतिनिधिजिले में गुरुवार से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुई. इस चक्र में जिले के आठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने सदर अस्पताल परिसर में नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान का शुभारंभ किया. पल्स पोलियो अभियान के इस चक्र की सफलता के लिए डब्लूएचओ एवं यूनिसेफ के टीम को लगाया गया है. जिले के सभी प्रखंडों में अभियान की सफलता के लिए एफएम मॉनीटर एवं बीएमसी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. चक्र में ईंट भट्टा एवं मुख्य ट्रांजिट स्थलों पर विशेष निगरानी का आदेश दिया गया है, ताकि बाहर से आने वाले बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके. ट्रांजिट दल के सहयोग के लिए जिले के मुख्य 42 स्थलों पर मोबिलाइजर भी तैनात किये गये हैं. इधर, जिलाधिकारी ने अभियान के शुभारंभ के दौरान संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम का शत प्रतिशत मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर उन्होंने कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ एवं एलएस को चक्र में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. मौके पर सीएस डॉ गिरींद्र शेखर सिंह, डीआइओ डॉ सतीश कुमार, डीएस डॉ श्याम मोहन दास, एसएमओ, एसएमसी, डीपीएम एवं अस्पताल प्रबंधक सहित कई स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें