Advertisement
शून्य टिकट पर भूकंप पीड़ित पहुंचेंगे अपने घर
भूकंप पीड़ितों के लिए रेल प्रशासन आया आगे पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम सुधांशु कुमार ने बताया कि भूकंप पीड़ितों के लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पिछले दो दिनों से रक्सौल स्टेशन पर कैंप कर रही है. करीब छह हजार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम […]
भूकंप पीड़ितों के लिए रेल प्रशासन आया आगे
पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम सुधांशु कुमार ने बताया कि भूकंप पीड़ितों के लिए पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पिछले दो दिनों से रक्सौल स्टेशन पर कैंप कर रही है. करीब छह हजार यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम सुधांशु कुमार ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों की मदद के लिये रेल प्रशासन पूरी तरह तत्पर है और पीड़ितों की मदद के लिये कई कदम भी उठाये गये है.
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की मदद के लिये पांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम पिछले दो दिनों से रक्सौल स्टेशन पर कैंप कर रही है. वही पीड़ितों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिये रेलवे द्वारा शून्य मूल्य पर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि वे अपनों के पास पहुंच सके. उक्त बातें डीआरएम ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को रक्सौल से हाजीपुर के बीच एक विशेष ट्रेन का भी परिचालन किया गया.
साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर उनका परिचालन किया जा रहा है. इसमें 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस, 13022 मिथिला एक्सप्रेस में सात अतिरिक्त डिब्बे लगाये गये है ताकि कोलकाता और दक्षिण भारत की ओर जाने वाले यात्रियों की परेशानियों को कम किया जा सके.
उन्होंने बताया कि दो दिनों में मंडल के द्वारा करीब छह हजार यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया है. नेपाल से आने वाले यात्रियों की भी ड़ को देखते हुये विशेष ट्रेनों का परिचालन आगे भी जारी रहेगा. रक्सौल में 03 रेक बीटीपीएन डीजल अनलोड किया गया है जिसे आवश्यकतानुसार नेपाल भेजा जा रहा है.
देश के विभिन्न हिस्सों से राहत सामग्रियों के रक्सौल स्टेशन पर आने की जानकारी मिल रही है. इन्हें अनलोड करने के लिये मंडल प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement