Advertisement
ग्रामीणों ने जाम की सड़क
रोसड़ा : स्थानीय गांधी चौक पर बुधवार को एक मैजिक सवार के साथ मारपीट से आक्रोशित लोगों ने एसएच 55 को गांधी चौक के निकट जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की लंबी कतारे लग गयी.जिससे आवागमन बाधित हो गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने लोगों को समझा […]
रोसड़ा : स्थानीय गांधी चौक पर बुधवार को एक मैजिक सवार के साथ मारपीट से आक्रोशित लोगों ने एसएच 55 को गांधी चौक के निकट जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर दर्जनों वाहनों की लंबी कतारे लग गयी.जिससे आवागमन बाधित हो गया.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. जानकारी के अनुसार बेगूसराय के पहसारा स्थित बीपीएस पब्लिक स्कू ल के मैजिक वाहन पर चालक समेत छह लोग सोनपुर जा रहे थे रेलवे गुमती के निकट पहुंचने पर रेलवे फाटक बंद थी.फाटक खुलते ही मैजिक चालक ओभर टेक कर वाहन को आगे निकालने लगा.
इस क्रम में किसी वाहन से हल्की टक्कर हो गयी. इसी बात पर दोनों के बीच मारपीट हो गयी.मारपीट मे मैजिक सवार युवक राम कुमार झा का सिर फट गया तत्पश्चात मैजिक सवार ने वाहन को वही खड़ा कर सड़क को जाम कर दिया.घायल युवक बेवजह लाठी से मार कर जख्मी कर देने का आरोप गेटमैन पर लगा रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल को इलाज के लिये भेज मामले की छानबीन की जा रही है.
समय को ले बस चालकों में झड़प, सड़क जाम
दलसिंहसराय. एनएच़ 28 स्थित सरदारगंज चौक पर बुधवार की दोपहर दो बस के चालक व कर्मी समय की बात को लेकर उलझा पड़े.
जब तक यात्री समझा पाते तब तक दोनों बस चालक व कर्मी आपस में मारपीट शुरू कर दी. हालांकि यात्रियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन दोनों के कर्मियों ने बसों को आड़े तिरछे कर बाजार आने वाली सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
पटना से रोसड़ा जानेवाली मानस ट्रेवल्स व दलसिंहसराय से रोसड़ा जाने वाली जय हनुमान ट्रेवल्स की बसों के जाम से कुछ देर तक परिचालन बाधित रहा. सूचना पर अनि एस के विद्याकर के नेतृत्व में पहुंची थाने की पुलिस ने सड़क जाम समाप्त कर परिचालन शुरू कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement