27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों में खुशी, कहीं मायूसी

आंधी के बाद जमकर हुई बारिश, धूप से मिली निजात समस्तीपुर : रह-रह कर विगत तीन दिनों से आ रहे भूकंप के झटकों से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ अचानक आसमान को काले बादलों ने अपने आगोश में लेकर जमकर […]

आंधी के बाद जमकर हुई बारिश, धूप से मिली निजात
समस्तीपुर : रह-रह कर विगत तीन दिनों से आ रहे भूकंप के झटकों से अभी लोग उबर भी नहीं पाये थे कि मंगलवार की दोपहर मौसम का मिजाज बदल गया.
तेज हवा के साथ अचानक आसमान को काले बादलों ने अपने आगोश में लेकर जमकर पानी बरसाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते तेज बारिश के कारण जगह जगह पानी जमा हो गया.
मौसम की पहली वर्षा की तर्ज पर हुई बारिश ने शहरी क्षेत्र में जल निकासी के माध्यमों की पोल खोल कर रख दी तो आम लोगों को तेज धूप से निजात भी दिला दिया. वर्षा के दौरान बर्फीली से महसूस हो रही हवा लोगों को ठंड का अहसास कराती रही. लेकिन जैसे ही बारिश थमी मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो गया. उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी पानी से फल और कुछ फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है.
बागवान इस आंधी के कारण चिंतित हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से आंधी की रफ्तार थी पेड़ में आ चुके आम और लीची के फल को नुकसान ने उन्हें झकझोड़ कर रख दिया है. वहीं अरहर, मक्का, गेहूं जैसी तैयारी फसलों को नुकसान हुआ है. जिससे किसानों में थोड़ी मायूसी देखी जा रही है.
इसके विपरीत सब्जी उत्पादक किसानों में खुशी देखी जा रही है. सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि जिस रफ्तार से वर्षा हुई है उससे गरमा सब्जियों के उत्पादन के लिए अब कुछ दिनों तक उन्हें सिंचाई से निजात मिल जायेगी. इसके कारण उनका लागत घटेगा. फल भी अच्छा खासा आयेगा. जिससे अच्छी खासी कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है.
मोहिउद्दीननगर : मंगलवार की दोपहर आई आंधी तूफान में जानमाल की तो नुकसान नहीं हुई लेकिन दर्जनों दुकानों के छप्पर उड़ने की बात बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार मदुदाबाद चौक पर कटघरानूमा दो दुकान उलट गया. वहीं दर्जनों फूस के घर को उजरने की बात सामने आयी है. वैसे आंधी तूफान में भी लोग सड़कों पर तब तक दिखे जब तक की बारिश नहीं आयी. लोगों में भय बना हुआ था कि कही इसी में भूकंप न हो जाय. इधर अनुग्रहनगर
बलूआही के पैक्स दुकान का एसवेस्टस तेज हवाओं के प्रभाव से उलटने की बात पैक्स अध्यक्ष विनोद सिंह ने बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें