24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में दुष्प्रभाव डालता है प्रदूषण

प्रदूषण और उसका दुष्प्रभाव विषय पर हुआ सेमिनार समस्तीपुर : स्थानीय वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन हुआ. विषय था प्रदूषण और उसका दुष्प्रभाव. जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता कल्याणी सिंह ने की. विषय प्रवेश के बाद सेमिनार में हिस्सा लेते हुए कॉलेज के विभिन्न विभागों से जुड़ी […]

प्रदूषण और उसका दुष्प्रभाव विषय पर हुआ सेमिनार
समस्तीपुर : स्थानीय वीमेंस कॉलेज में मंगलवार को सेमिनार का आयोजन हुआ. विषय था प्रदूषण और उसका दुष्प्रभाव. जंतु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता कल्याणी सिंह ने की.
विषय प्रवेश के बाद सेमिनार में हिस्सा लेते हुए कॉलेज के विभिन्न विभागों से जुड़ी छात्राएं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा कि प्रदूषण का जीवन के हर क्षेत्र पर असर पड़ता है.
इसलिए इसके दुष्प्रभाव को बारीकी से जानने की भी जरूरत है. अन्यथा भूलवश भी हमलोग इसके फैलाव में अपनी भूमिका को नहीं रोक पायेंगे. इसका सीधा असर हमारे दैनिक जीवन पर पड़ेगा ही आने वाली पीढ़ियों को भी यह कई तरह से नुकसान पहुंचायेगा. इससे निबटने के लिए अभी से उपाय किये जाने जरूरी है.
शिक्षिकाओं ने पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू शहर में भूकंप के कारण हुई भारी तबाही का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि आपदा कहीं भी और किसी भी कारण से आ सकती है.
लेकिन जिस तरह से इस बार लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं इससे जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं पर्यावरण प्रदूषण भी इसका कारण है. अन्यथा इससे पहले भी भूकंप आये हैं. उसमें भूकंप आने के बाद एक दो झटके आने के बाद धरती स्थिर हो जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. लगातार रह रह कर झटके आ रहे हैं जिससे पूरा मानव समुदाय चिंतित हो उठा है.
इसी तरह शिक्षकों ने प्रदूषण के विभिन्न कारणों और उसके प्रकृति और मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों की चर्चा कर उससे निबटने के उपाय बताये. सेमिनार में डॉ वीगन राम, डॉ शिप्रा बागची, रामाशीष सिंह, जवाहर सिंह, डॉ नीता मेहता, डॉ शीला सिंह, डॉ सुनीता सिन्हा, डॉ दशरथ तिवारी, डॉ अरुण कुमार कर्ण, छात्र प्रीति कुमारी, साक्षी कुमारी, पूनम कुमारी, दिव्यात्मा कुमारी, नमिता कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, निकिता कुमारी आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें