Advertisement
मोबाइल कंपनियों का टावर पैदा कर रहा खौफ
समस्तीपुर : शहर में रामबाबू चौक स्थित ईंट पर खड़े थ्री फ्लोर बिल्डिंग में एक दूरसंचार कंपनी का टावऱ बीते शनिवार को भूकंप आया तो बिल्डिंग दरक गयी, कई स्थानों पर दरारें पड़ गयीं. दहशतजदा आसपास के वाशिंदे घरों से निकल खुले स्थान की ओर भागने लगे, होश आया तो नजरें टावर पर टिक गयीं. […]
समस्तीपुर : शहर में रामबाबू चौक स्थित ईंट पर खड़े थ्री फ्लोर बिल्डिंग में एक दूरसंचार कंपनी का टावऱ बीते शनिवार को भूकंप आया तो बिल्डिंग दरक गयी, कई स्थानों पर दरारें पड़ गयीं.
दहशतजदा आसपास के वाशिंदे घरों से निकल खुले स्थान की ओर भागने लगे, होश आया तो नजरें टावर पर टिक गयीं. यह नजारा महज रामबाबू चौक का नहीं बल्कि पूरे शहर में दिखाई पड़ा़
नप के सूत्रों की मानें माने तो छतों पर खड़े पांच से ज्यादा टावरों को लगाने में नियमों से खिलवाड़ किया गया है़ नियम है कि पिलर वाले मजबूत मकान पर ही टावर लगाये जायें.
घनी आबादी में टावर लगाने से परहेज करें, यदि आपात स्थिति में टावर लगते भी हैं तो वह छोटे आकार का लग़े इन नियमों का शहर में खुला उल्लंघन हो रहा है़ किराये के चक्कर में शहर पर यह बीटीएस टावर मौत बनकर खड़े हैं. आधा दर्जन कंपनियों ने निजी घरों में ढाई हजार से सात हजार रुपये के किराये पर इन टावरों को लगा रखा है़ बीएसएनएल ने तो काफी हद तक मानक पूरे किये हैं, लेकिन प्राइवेट कंपनियों का खुला खेल चल रहा है़ 10*10 मीटर जगह पर लगने वाले यह टावर बहुत कम जगह पर लगे हैं.
यदि शहर में भूकंप अधिक तीव्रता से आयी तो बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं की जा सकती. बीएसएनएल जो बीटीएस टावर लगा रहा है, उनसे माइक्रो वेब व ऑप्टिकल फाइबर सिस्टम को कनेक्ट किया गया है़ प्राइवेट कंपनियां माइक्रोवेब से ही चल रहीं हैं, इनकी सघन मॉनीटरिंग के लिए टेक्निकल एनफोर्समेंट रिसोर्स एंड मॉनीटरिंग (टीइआरएम) को लगाया गया है़ इनके अधिकारी दूरसंचार कंपनियों के कार्यकलापों पर नजर रखते हैं. नप के इओ शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि क्षेत्र में करीब 32 मोबाइल कंपनियों का टावर लगा है, जल्द ही भवनों पर लगे टावरों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ये हैं मानक
तीन से पांच मीटर के सेक्सन में नट बोल्ट पर टावर फिट हो, जीआइ पोल की लंबाई छह मीटर के आसपास होनी चाहिए, टेक्निकल टीम की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टावर लगाये जायें, जहां पर नेटवर्क लो है, ऐसे स्थान को ही प्रमुखता दी जाये, जिस मकान पर टावर लगाये जाएं, वहां के पिलर मोटे हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement