समिति ने 15 अप्रैल तक जमा करने का दिया था निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2015 का समापन हुए एक माह से भी अधिक समय बीत चुका है. बावजूद समिति के दिशा निर्देशों का कुछेक केंद्रों के द्वारा अनुपालन में कोताही बरती जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी केंद्राधीक्षकों को अविलंब पटना जाकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा समिति ने जो रिपोर्ट भेजी है. उसके मुताबिक उच्च विद्यालय मुक्तापुर, मोडल इंटर उच्च विद्यालय, रोसड़ा उच्च विद्यालय रोसड़ा, एमएसकेजी कॉलेज समस्तीपुर, संत कबीर डिग्री कॉलेज समस्तीपुर, आरती जगदीश महिला कॉलेज पटोरी, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय व शशि कृष्णा कॉलेज थतिया में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया था. केंद्राधीक्षकों के द्वारा अब तक परीक्षा समिति को रॉल शीट, उपस्थिति विवरणी व डिस्पैच मेमो नहीं जमा किया गया है. बताते चलें कि उक्त सभी चीजों को छात्रहित में 15 अप्रैल तक जमा करने का निर्देश परीक्षा समिति ने दिया था. डीइओ ने बताया कि रिजल्ट में किसी प्रकार की गड़बड़ी होती है तो केंद्राधीक्षक इसके जवाबदेह होंगे. मंगलवार को जब परीक्षा समिति ने डीइओ कार्यालय से रिपोर्ट तलब की तो पदाधिकारियों के साथ साथ कर्मियों के भी हवा गुम हो गये. नहीं शुरू हो सका मूल्यांकन कार्यनियोजित शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल का समर्थन माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा किये जाने के कारण अब तक तीन मूल्यांकन केंद्रों पर मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य नहीं शुरू हो सका है. इस वजह से मई माह में रिजल्ट के प्रकाशन पर ग्रहण लग सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आठ परीक्षा केंद्रों ने जमा नहीं किया उपस्थिति व रॉल शीट
समिति ने 15 अप्रैल तक जमा करने का दिया था निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2015 का समापन हुए एक माह से भी अधिक समय बीत चुका है. बावजूद समिति के दिशा निर्देशों का कुछेक केंद्रों के द्वारा अनुपालन में कोताही बरती जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement