18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यों ने उठाया यात्री सुविधा का मामला

फोटो संख्या : 16समस्तीपुर. स्थानीय रेल मंडल के सभागार में सोमवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. वर्ष 2014-16 की पहली बैठक में समिति के 13 सदस्यों के साथ सभी शाखा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सीनियर डीसीएम, सचिव सह मीडिया प्रवक्ता जफर आजम ने अधिकारियों व समिति के सदस्यों का स्वागत किया. […]

फोटो संख्या : 16समस्तीपुर. स्थानीय रेल मंडल के सभागार में सोमवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई. वर्ष 2014-16 की पहली बैठक में समिति के 13 सदस्यों के साथ सभी शाखा अधिकारियों ने हिस्सा लिया. सीनियर डीसीएम, सचिव सह मीडिया प्रवक्ता जफर आजम ने अधिकारियों व समिति के सदस्यों का स्वागत किया. अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सह समिति के अध्यक्ष सुधांशु शर्मा ने रेल मंडल की उपलब्धियों को एक एक कर पटल पर रखा. इस क्रम में यात्री सुविधाओं को लेकर किये गये कार्यों व प्रयासों पर प्रकाश डाला. इस दौरान सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को लेकर स्टेशनों एवं गाडि़यों की सफाई व्यवस्था, गाडि़यों के समयपालन, नयी गाडि़यों के संचालन और अन्य यात्री सुविधाओं से संबंधित प्रस्ताव रखा. जिस पर डीआरएम ने बिंदुवार चर्चा करते हुए उस पर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया. बैठक में सीएमएस मोनिका सिंह, सीनियर डीओएम बीके दास, सीनियर डीएफएम शील आशीष, सीनियर डीएसटीई केसी शर्मा, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन महबूब आलम, कमांडेंट कुमार निशांत के अलावा रेल मंडल के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक बीके दास ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें