25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के दौरान दीवार गिरने से महिला की हुई मौत

वारिसनगर. प्रखंडाधीन सारी पंचायत के चकमुराद गांव में रविवार की रात्रि 10.10 बजे आये भूकंप के दौरान दीवार गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गयी. इसकी जानकारी स्थानीय उप मुखिया बसंत पूर्वे ने देते हुए बताया कि उक्त गांव के मुनेश्वर राय के घर के दीवार में दिन में ही दरार आ गया […]

वारिसनगर. प्रखंडाधीन सारी पंचायत के चकमुराद गांव में रविवार की रात्रि 10.10 बजे आये भूकंप के दौरान दीवार गिरने से दबकर एक महिला की मौत हो गयी. इसकी जानकारी स्थानीय उप मुखिया बसंत पूर्वे ने देते हुए बताया कि उक्त गांव के मुनेश्वर राय के घर के दीवार में दिन में ही दरार आ गया था जो रात्रि में भूकंप के झटके में वह दीवार गिर गया. उसके नीचे दबकर उनकी पत्नी कुशेश्वरी देवी (52) की मौत हो गयी. हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. इधर, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताली स्थल पर सभी नियोजित शिक्षकों ने जुटकर भूकंप पीडि़तों के प्रति शोक संवेदना प्रकट किया. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड सचिव संजय कुमार झा ने की. इस प्राकृतिक आपदा पर सबों ने दो मिनट का मौन रखकर अकाल मृत्यु प्राप्त लोगों को श्रद्धांजलि दी. साथ हीं लोगों से आग्रह किया कि इस विकट परिस्थिति में धैर्य व संयम बरतें. मौके पर चंद्रभूषण ठाकुर, सुमन कुमारी, विमला कुमारी, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, कुमारी किरण, रमेश कुमार, अवधेश कुमार, मृत्युंजय कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्र, विनोद कुमार झा, बुद्धिनाथ झा, सुधीर कुमार पांडेय, राकेश कुमार साफी, धर्मेंद्र कुमार, उत्तम कुमार, भारत भूषण, नीलू कुमारी, रजिवाना खातून, मीरा कुमारी, मासूम हसरत, सुरैया प्रवीण, रौशन कुमार, प्रतिमा कुमारी, संजीत भारती, सुनील कुमार, दिनेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें