10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर हिली धरती, दो लोग जख्मी, मंदिर में आयी कई दरारें

फोटो संख्या :भूकंप के झटके महसूस होते ही बच्चों के साथ सड़क की ओर भागे लोगप्रतिनिधि, खानपुररविवार को पुन: भूकंप के तीव्र झटकों ने लोगों को झकझोर दिया. विगत शनिवार को आयी तेज भूकंप के झटके को लोग भुला भी नहीं पाये थे कि रविवार को दोबारा लोगों में व्याप्त दहशत को ताजा कर दिया. […]

फोटो संख्या :भूकंप के झटके महसूस होते ही बच्चों के साथ सड़क की ओर भागे लोगप्रतिनिधि, खानपुररविवार को पुन: भूकंप के तीव्र झटकों ने लोगों को झकझोर दिया. विगत शनिवार को आयी तेज भूकंप के झटके को लोग भुला भी नहीं पाये थे कि रविवार को दोबारा लोगों में व्याप्त दहशत को ताजा कर दिया. भूकंप के दूसरे दिन जहां खानपुर बाजार स्थित थानेश्वरी दुर्गा मंदिर शिव मंदिर के दिवारों में कई दरारें आ गयी है. वहीं महावीर मंदिर की दीवार व गूंबज में काफी दरारें फट गयी है. विगत शनिवार को आयी भूकंप के झटकों के दशहत में लोग रातभर बाहर में बच्चों के साथ समय काटी. वहीं रविवार को मिली थोड़ी राहत के बाद आयी भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को फिर से झकझोर दिया है. लोग इतने दहशत में हैं कि घर में जाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. वहीं समस्तीपुर से बाइक से घर आ रहे खानपुर के दो युवक पंकज कुमार मिश्रा व राकेश कुमार शर्मा भूकंप के तीव्र झटकों से बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी दोनों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है. इधर, क्षेत्र के कई इलाकों से दीवारों में दरारें आ जाने की सूचना है. फिलहाल लोगों में दो दिनों से भागम भाग की स्थिति बनी हुई है. लोग दहशत की जिंदगी बिता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें