24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के दौरान वाच टावर में आयीं दरारें

समस्तीपुर : मंडल कारा परिसर में शनिवार को लोक अदालत की प्रक्रिया जारी थी. इसी क्रम में सीजेएम का निरीक्षण कार्यक्रम था. सभी बंदी अपने अपने बैरक में आराम कर रहे थे. अचानक भूकंप का झटका महसूस होते ही कार्यरत मुख्य कक्षपाल ने बंदियों को कारा परिसर के अंदर बने फील्ड में जमा होने का […]

समस्तीपुर : मंडल कारा परिसर में शनिवार को लोक अदालत की प्रक्रिया जारी थी. इसी क्रम में सीजेएम का निरीक्षण कार्यक्रम था. सभी बंदी अपने अपने बैरक में आराम कर रहे थे. अचानक भूकंप का झटका महसूस होते ही कार्यरत मुख्य कक्षपाल ने बंदियों को कारा परिसर के अंदर बने फील्ड में जमा होने का निर्देश दिया.
सभी वार्डो से 445 बंदी निकलकर फील्ड में एकत्रित हुए. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने सभी को शांति बनाये रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना करने की बात कही. श्री कुमार ने बताया कि भूकंप के कारण महिला वार्ड के एक दीवार व वाच टावर में दरार पड़ गयी है. इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए भवन निर्माण विभाग से अविलंब इसकी मरम्मत कराने के लिए कहा गया है.
समाहरणालय में भी मची अफरा तफरी
समाहरणालय परिसर स्थित सभी विभागों के कार्यालयों में अन्य दिनों की तरह कार्य गतिविधियां जारी थी. अचानक किसी ने भूकंप आने की सूचना ज्योंही दी कि पूरे समाहरणालय परिसर में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. समाहरणालय भवन को छोड़ बाहर पार्क में आकर सभी खड़े हो गये. इसी क्र म में डीएम व एसपी भी अपने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ को छोड़ बाहर निकलने लगे.
झटकों ने जीवन शैली को झकझोरा
बिथान : शनिवार की दोपहर 12.55 बजे के लगभग में भूकंप का जोरदार धड़कन शुरू हुआ. एक मिनट से ज्यादा समय तक लोग भयभीत होकर अपने अपने घर से बाहर सड़क व खाली मैदान की ओर दौड़े. प्रखंड क्षेत्र में इस भूकंप से कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इससे संपर्क संचार भी ठप हो गया. वहीं कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये.
रोसड़ा : अचानक आयी भूकंप से चारों ओर भागम भाग की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोगों को कुछ सेकेंड तक पता ही न चला कि यह क्या हो रहा है. हिलते डूलते लोग कार्यालय, घर व अन्य स्थानों से भागकर खाली स्थानों का शरण लिया. तब तक धरती का कंपन जारी था. भूकंप के दौरान कई घरों में दरारें पड़ी तो कहीं दीवार व ट्रांसफॉर्मर गिरे.
दो छात्र प्रशांत कुमार व दयाराम पासवान का पुत्र मनीष कुमार जख्मी हो गया. जबकि एक महिला बबलू साह की पत्नी रिंकू देवी सड़क पर ही बेहोश हो गयी. वहीं शहरी के बड़ी दुर्गास्थान दो बिजली का ट्रांसफॉर्मर व पोल टूटकर गिर पड़ा. सिनेमा चौक के निकट एक मकान में दरारें पड़ गयी. वहीं भिरहा पूरब पंचायत के भावादास स्थल के निकट एक चाहरदीवारी भूकंप के कारण गिर गयी. इसके चपेट में आने से छात्र मनीष जख्मी हो गया. जंदाहा गांव के उमवि का दीवार भी गिर पड़ा. जबकि गुदरी चौक के निकट बैजनाथ सहनी के घर का दीवार भी गिर गया. उजियारपुर : भूकंप से कई गांवों के दीवार गिरने व क्रे क होने की जानकारी मिली है. उमवि बेलारी का दीवार क्रेक को गया.
भगवानपुर कमला में नंद किशोर सिंह, अंगार में उत्तम साह, रायपुर में ननकी सिंह, मालती में सुनील मिश्र, राकेश मिश्र, चैता में राज कुमार सहा, वाजितपुर में संतोष कुमार की दीवार टूट गयी. जबकि सातनपुर में रंजीत कुमार साह का सिर दीवार में टकराने से फट गया.
खानपुर : भूकंप के तीव्र झटकों से क्षेत्र के कई जगह घर के दिवार के दरकने व गिरने की जानकारी मिली है. भूकंप के झटके महसूस करते ही अपने अपने घर से लोग बच्चों को लेकर सड़क की ओर भागे. इस दौरान गंगेश पाठक के घर का दिवार धराशायी हो गयी. इसके अलावा मधुटोल सहित अन्य जगहों पर दीवार में दरार आ जाने एवं दिवार गिरने की बात बतायी गयी है. इधर, बीडीओ गौरी कुमारी, सीओ कमल कुमार ने भूकंप के झटकों के बाद क्षेत्र का जायजा लिया. हालांकि भूकंप के बाद किसी बड़ी हताहत होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें