Advertisement
दर्जनों मकान हुए क्षतिग्रस्त
विद्यापतिनगर : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को भूकंप के कंपन से दो खपरैलनुमा घर धराशायी हुए, वहीं दर्जन भर के क्षतिग्रस्त होने की चर्चा है़ घर गिरने से घर में तब खाना पका रही एक महिला के चोटिल व बेहोश होने की जाने की जानकारी है़ भूकंप के झटके दस सेकेंड से अधिक देर तक […]
विद्यापतिनगर : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को भूकंप के कंपन से दो खपरैलनुमा घर धराशायी हुए, वहीं दर्जन भर के क्षतिग्रस्त होने की चर्चा है़ घर गिरने से घर में तब खाना पका रही एक महिला के चोटिल व बेहोश होने की जाने की जानकारी है़
भूकंप के झटके दस सेकेंड से अधिक देर तक महसूस किया गया़ इससे साहिट वृंदावन की मो ममता देवी पति स्व़ मोहन यादव का खपरैलनुमा घर गिर पड़ा़ घर के बच्चे उस समय बाहर थ़े धराशायी होने वाला दूसरा घर सिमरी गांव के असर्फी भगत के पुत्र मनोज भगत का है़ घर में आटा चक्की एवं किराना का दुकान था़ उनकी पत्नी कुमारी संगीता तब खाना पका रही थी़ भूकंप के षोर पर भागते वक्त वह चोटिल होकर बेहोश हो गयी़ आटा चक्की व किराना दुकान घर गिरने से चौपट हो गया है़
इसी गांव के राम पुकार पासवान के घर का एक मिट्टीनुमा दीवार गिर गया़ प्रखंड में कई कच्चे पक्के मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की जानकारी है़ भूकंप के शोर के साथ हीं अफरा तफरी का माहौल बन गया़ लोग घर वार छोड़ खाली स्थान की ओर भागने लग़े खपरैलनूमा घरों से एक अजीब सी झनझनाहट की आवाज सुनाई पड़ रही थी़ जिसे लेकर थोड़ी देर के लिये दहशत व डरावना माहौल होने की लोग जानकारी दे रहे हैं कुछ जगहों पर दुबारा भूकंप के हल्के झटके की बात भी लोग बता रहें हैं इसे लेकर कहीं कहीं कतिपय ने अफवाहों को भी फैलाने का प्रयास किया़ सिमरी में दो मंजिला मकान गिरने की जानकारी गलत दी गयी़ घंटों बाद तक भूकंप पीड़ितों की सुधि प्रशासनिक व प्रतिनिधि स्तर पर नहीं लिये जाने की जानकारी पीड़ितों ने दी है़
मोहनपुर : सभी लोग अपने काम में मस्त थे. 11: 45 बजे धरती हिलने की लोगों को महसूस हुआ. सभी लोग भूकंप-भूकंप चिल्लाने लगे और घर से बाहर निकलकर भागे. थोड़ी ही देर में ये झटके थम गया. फिर लोग अपने-अपने काम में लग गये. मोहनपुर प्रखंड में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement