समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों में मची अफरातफरी प्रभात खबर टोली, समस्तीपुर शनिवार को आये भूकंप में जहां कई खपरैल व मिट्टी के घर टूट गये, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गयी. कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजुरी गांव निवासी संत लाल राय का पुत्र राम विनोद यादव (28) छत पर काम कर रहा था. भूकंप का कंपन शरीर में पाकर ज्योंही सीढ़ी से नीचे जाने की ओर मुड़ा कि वह सीढ़ी पर लुढ़क गया और उसकी मौत हो गयी. इधर, विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन गांव निवासी अक लू यादव (55) की मौत घर गिरने की वजह से हो गयी. वे उस वक्त घर में ही थे. वहीं विभूतिपुर पूरब में छत से गिरकर शेखर प्रसाद सिंह की पत्नी जख्मी हो गयी. उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चैता दक्षिणी पंचायत के लिलजी गांव में भूकंप के झटके से उपेंद्र राय की पत्नी नीलम देवी (45) की दहशत के कारण हृदय गति रुकने से हो गयी. मुखिया कमल कांत राय ने पीडि़त परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये मुहैया कराये हैं. साथ प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. शिवाजीनगर : बल्लीपुर गांव में भूकंप के झटके के कारण दहशत में आने से रामचंद्र दास की मौत हो गयी. वहीं महादेवा गांव में छप्पर गिरने से नूनू लाल मंडल घायल हो गया. चिकित्सकों को तैनात रहने का निर्देशभूकंप के बाद डीएम एम.रामचंदु्रडु ने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में राउंड द क्लॉक मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का आकलन त्वरित गति से करने का भी आदेश दिया है. डीएम ने सभी अस्पतालों में चिकित्सकों को ड्यूटी रोस्टर के अनुरूप कार्यरत रहने को भी कहा है. साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवा का भंडारण करने का भी आदेश दिया है.
Advertisement
भूकंप से दो की मौत, एक जख्मी
समाहरणालय सहित अन्य कार्यालयों में मची अफरातफरी प्रभात खबर टोली, समस्तीपुर शनिवार को आये भूकंप में जहां कई खपरैल व मिट्टी के घर टूट गये, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गयी. कल्याणपुर प्रखंड के गोविंदपुर खजुरी गांव निवासी संत लाल राय का पुत्र राम विनोद यादव (28) छत पर काम कर रहा था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement