उजियारपुर- थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 28 सड़क के बहिरा चौर सातनपुर के निकट शनिवार को शादी समारोह में जा रहा बोलेरो अचानक पलट गया. जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर :प से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा. मृतक वैशाली जिला के हाजीपुर अंतर्गत गंगाब्रिज थाना के सहदुल्लापुर गांव निवासी राज नारायण चौधरी (75) है. घायलों में आशा देवी, गणेश शंकर सिन्हा आदि शामिल हैं. जानकारी के अनुसार बोलेरो पर सवार सभी 10 लोग हाजीपुर से वनबारीपुर जा रहे थे. इसी बीच बहिरा चौर के पास चालक का वाहन से नियंत्रण समाप्त हो गया जिसके कारण तेज रफ्तार से जा रहा बोलेरो सड़क के एक ओर पलट गया. इससे आधा दर्जन लोग घायल हो गये. लोगों ने इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल भेजा. जहां राज नारायण को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दारोगा रामाशीष राय ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
उजियारपुर- थाना क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 28 सड़क के बहिरा चौर सातनपुर के निकट शनिवार को शादी समारोह में जा रहा बोलेरो अचानक पलट गया. जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर :प से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से सभी घायलों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement