समस्तीपुर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर एक मई से जिले के करीब 1300 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. अनिश्चित कालीन हड़ताल की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जायेगा. जिले के सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने को लेकर यह फैसला किया गया है.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष एवं राज्य सदस्य शाह जफर इमाम ने यह जानकारी दी. इन नेताओं ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. संघ ने फैसला किया है कि जनप्रतिनिधियों से वेतनमान एवं सेवा दशाओं में सुधार के संबंध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इन नेताओं ने सरकार से अनुरोध किया है कि 30 अप्रैल तक वार्ता कर इस समस्या का हल निकाले जिससे मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो सके. यह भी कहा गया है कि सरकार शिक्षकों को हड़ताल पर जाने को विवश नहीं करें अन्यथा इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.