Advertisement
सामाजिक न्याय के प्रतीक थे बाबू वीर कुंवर : प्रभुनाथ सिंह
समस्तीपुर : सामाजिक न्याय व एकता की सीख शहीद वीर कुंवर सिंह के जीवन से लें. जिसने सभी वर्गो को साथ लेकर अंग्रेजों क ो कड़ी चुनौती दी. उक्त बातें मुख्य अतिथि सह सांसद प्रभुनाथ सिंह ने स्थानीय नगर भवन में विजय दिवस समारोह क ा उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आज के […]
समस्तीपुर : सामाजिक न्याय व एकता की सीख शहीद वीर कुंवर सिंह के जीवन से लें. जिसने सभी वर्गो को साथ लेकर अंग्रेजों क ो कड़ी चुनौती दी. उक्त बातें मुख्य अतिथि सह सांसद प्रभुनाथ सिंह ने स्थानीय नगर भवन में विजय दिवस समारोह क ा उद्घाटन करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में अर्थ लोगों पर हावी होते जा रहा है. इससे समाज का मूल्य समाप्त हो रहा है. समाज में तेजी से फै ल रही बुराइयों के लिये लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
बाबू वीर कुंवर सिंह ने सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की जो आज देखने को नहीं मिलती है. स्वागत संबोधन करते हुए विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह ने कहा कि उनका व्यक्तित्व एक योद्धा का था. उन्होंने वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थापना पर जल्द ही पहल शुरू करने की बात कही. पूर्व सांसद आलोक मेहता ने कहा कि उनकी जीवन ने समाज को नयी दिशा दी. वहीं विधायक अख्तारुल इस्लाम शाहीन ने कही कि वह एक महान योद्धा थे.
जिसने 1857 की क्रांति को कई प्रांतों तक फैलाया. समाज के हर वर्गो व तबको में उन्होंने आंदोलन की जान फूंक दी. विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि युवाओं को इनकी जीवन वृत्ति से सीख लेने की आवश्यकता है. इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत पाग,चादर व तलवार भेंट कर किया गया.
अध्यक्षता जितेंद्र सिंह चंदेल ने की. धन्यवाद ज्ञापन कैलाश कुमार सिंह ने दिया. मौके पर पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, रामबालक पासवान, राम लगन सिंह, प्रो. शाहिद अहमद, एच ए करीम, डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, मुनेश्वर प्रसाद सिंह, भोला राय, हरिश्चंद्र राय, बनारसी ठाकुर, राजेंद्र भगत, युगल किशोर, उमेश सिंह, अवधेश कुमार, गौतम सिंह, संतोष सिंह आदि शामिल थे. उधर राजकीय कृ त श्री सुंदर उच्च विद्यालय मुक्तापुर में भुपनेश्वर राम की अध्यक्षता में विजय दिवस मनी. मौके पर विनय कृष्ण, रंजीत शर्मा, अमित कुमार आदि थे.
दलसिंहसराय के चंदन युवा संस्थान में शिवनारायण सिंह की अध्यक्षता में विजय दिवस मनी. रोसड़ा के सरस्वती विद्या मंदिर में रमेश चंद्र नायक की अध्यक्षता में विजय दिवस मनी. इस अवसर पर संजय मिश्र, अरुण मंडल, विनोद सिंह, आनंद प्रकाश, संतोष आदि शामिल थे. वहीं बीएसएनएल क्लब पर श्याम ठाकुर की अध्यक्षता में वियज दिवस मनी. मौके पर राजेश सुमन, सुरेंद्र कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement