28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बायोमीटरिक हाजिरी बनायेंगे कॉलेज छात्र

छात्रों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम को यूजीसी ने जारी किया दिशा निर्देश छात्रावासों की ऊंची होगी चहारदीवारी, लगेंगे कंटीले तार प्रवेश से पहले बैग की जांच को लगेंगे मेटल डिटेक्टर प्रतिनिधि, समस्तीपुरउच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिये अब संस्थान परिसर में सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त किये जायेंगे़ कॉलेज परिसर में छात्रों […]

छात्रों की सुरक्षा के बेहतर इंतजाम को यूजीसी ने जारी किया दिशा निर्देश छात्रावासों की ऊंची होगी चहारदीवारी, लगेंगे कंटीले तार प्रवेश से पहले बैग की जांच को लगेंगे मेटल डिटेक्टर प्रतिनिधि, समस्तीपुरउच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिये अब संस्थान परिसर में सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त किये जायेंगे़ कॉलेज परिसर में छात्रों पर हमला, उन्हें मिलने वाली धमकी व अन्य प्राकृतिक विपदा के दौरान दुश्वारियां न झेलनी पड़े, इसके लिए पूरी व्यवस्था की जायेगी़ इसके साथ ही छात्रों के लिये बायोमीटरिक अटेंडेंस की व्यवस्था भी लागू होगी़ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विवि के कुलपतियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं़ आरएनएआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरदार अरविंद सिंह ने बताया कि छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राएं कब और कहां आते-जाते हैं, इसकी भी पूरी जानकारी नहीं मिल पाती है़ कई बार बाहर रहने के करण दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और जानकारी मिलने पर प्रबंधन हरकत में आता है़ इस दौरान प्रबंधन पर उंगली भी उठती है़ ऐसी तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद ही यूजीसी ने यह निर्णय लिया है़ बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये छात्रावास की चहारदीवारी ऊंची करने और कंटीले तार लगाने संबंधी आदेश दिये गये हैं़ इसके साथ ही छात्रों के कॉलेज बैग व बाहरी लोगों को जांच के बाद परिसर में प्रवेश की अनुमति देने को कहा गया है़ जांच के लिये संस्थान मेटल डिटेक्टर भी लगा सकते हैं़ इस व्यवस्था को पहले चरण में मैनुअली भी शुरू की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें