फोटो संख्या : 12 रोसड़ा. तीन वर्ष पूर्व जमा किये गये कन्या विवाह योजना के आवेदन की राशि का वितरण मंगलवार को प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर किया गया. उद्घाटन उपप्रमुख सुरेंद्र दास ने किया. शिविर में काफी कम संख्या में पहुंची महिलाओं के बीच चेक का वितरण किया गया. बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया कि विगत वर्ष 12 के जून माह तक कन्या विवाह की राशि का वितरण किया जा रहा है. इसमें कुल 240 विवाहिता का चेक बना हुआ है. शेष 100 विवाहिता का चेक भी बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी को 5 हजार रुपये का चेक दिया जा रहा है. राशि के अभाव में 12 के बाद का करीब 15 सौ आवेदन लंबित है. उन्होंने बताया कि आरटीपीएस शुरू होने के बाद का आवेदन अभी लंबित है. राशि उपलब्ध होने के बाद उसका भी वितरण किया जायेगा. प्रखंड प्रसार पदाधिकारी बीएन लाल दास ने बताया कि अधिकतर महिलाएं अपने अपने ससुराल में है. इस कारण उपस्थिति कम हुई है. उन्होंने तीन चार दिनों बाद पुन: शिविर लगाकर राशि वितरण करवाने की बात कही. साथ ही सभी आवेदक को सूचना देने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया. उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 14 के बाद के आवेदक को 10 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार, पंसस कृष्ण रंजन सुधांशु समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कन्या विवाह योजना : शिविर में लाभुकों को मिला चेक
फोटो संख्या : 12 रोसड़ा. तीन वर्ष पूर्व जमा किये गये कन्या विवाह योजना के आवेदन की राशि का वितरण मंगलवार को प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर किया गया. उद्घाटन उपप्रमुख सुरेंद्र दास ने किया. शिविर में काफी कम संख्या में पहुंची महिलाओं के बीच चेक का वितरण किया गया. बीडीओ अंजना कुमारी ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement