Advertisement
अपराधियों ने गला रेत युवक को फेंका
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के हसौली कोठी उच्च विद्यालय के समीप मकई खेत में सोमवार की अहले सुबह गला रेत मरणासन्न स्थिति में एक अज्ञात युवक (25) को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. कानोकान इसकी खबर पूरे गांव में फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पर आये पुलिस ने जख्मी युवक […]
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी पंचायत के हसौली कोठी उच्च विद्यालय के समीप मकई खेत में सोमवार की अहले सुबह गला रेत मरणासन्न स्थिति में एक अज्ञात युवक (25) को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. कानोकान इसकी खबर पूरे गांव में फैल गयी.
ग्रामीणों की सूचना पर आये पुलिस ने जख्मी युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना स्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार की अहले सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक अज्ञात युवक को अचेतावस्था में कराहते हुये देखा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. चर्चा है कि युवक को अपराधियों ने अन्यत्र जगह पर गला रेत दिया है. साथ ही उसे यहां मकई खेत में फेंक दिया गया है.
जिस जगह अपराधियों ने युवक को फेंका था. उस जगह पर कहीं भी खून का निशान नहीं मिला है. अज्ञात युवक ने जींस पैंट पहन रखा है. जबकि उसके दायां हाथ पर टैटू का निशान बना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक के होश आने का इंतजार किया जा रहा है. उसके बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement